ईशान किशन की तरह दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल को नहीं मिलेगा मौका! रोहित शर्मा ने खुद दिए संकेत

Published - 19 Jan 2023, 11:25 AM

ईशान किशन की तरह दोहरा शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल को नहीं मिलेगा मौका! रोहित शर्मा ने खुद दिए संकेत

भारत और न्यूजीलैंड(IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की यादगार पारी खेली.

इस खास पारी के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने गिल का इंटरव्यू लिया. लेकिन इस दौरान हिटमैन से श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान कि खींचा कर डाली. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma ने ईशान किशन की ली चुटकी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में चटग्राम में 131 गेंदों में 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसमें 10 छक्के और 24 चौके देखने को मिले थे. लेकिन इस पारी के बाद उन्हें अगले 3 मैच में ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित ने ईशान किशन से चुटकी लेते हुए कहा,

''उन्होंने (गिल) दोहरा शतक बनाने के बाद 3 मैच नहीं खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने हंसते हुए जवाब दिया कि 'भाई, आप कप्तान हो" लेकिन सब चीजो से सीख मिलती है.''

गौरतलब है कि ईशान किशन को दोहरा शतक जड़ने के बावजूद श्रीलंका की पूरी सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था। ऐसे में अब कप्तान रोहित ने शुभमन पर भी कथित रूप से निशाना साधते हुए संकेत दिए हैं कि उन्हें भी आगे आने वाले मुकाबलों से बाहर किया जा सकता है।

गिल को मैच से पहले ईशान को क्यों देनी पड़ी गाली?

Shubman Gill

ईशान किशन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के इंटरव्यू के दौरान उनसे प्री मैच रूटीन के बारे में पूछा तो रोहित जवाब देते हुए कहा कि आप दोनों साथ में सोते यही प्री मैच रूटीन है. लेकिन गिल ने माजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए ईशान किशन की पोल खोलकर रखी दी. उन्होंने हंसमुख अंदाज में जबाव देते हुए कहा,

''प्री मैच रूटीन मेरा ये बंदा सारा खराब कर देता है. क्योंकि मुझे ये सोने नहीं देता है. आईपैड पर इसे इयरपोड्स नहीं लगाने होते... मूवी चल रही होती है फुल वॉलियुम पर... और इसको मैं गाली देकर बोलता हूं कि भाई आवाज कम कर लें या इयरपोड्स लगा ले... तो ये कहता है कि तू मेरे रूम में सो रहा है, मेरी मर्जी से चलेगा.... बस यही मेरा प्री मैच है और हर रोज हमारी लड़ाई होती है.''

यह भी पढ़े: “विराट भाई ने मुझसे कहा…”, किंग कोहली के इस गुरु ज्ञान से भारत ने जीती हारी हुई बाजी, जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने किया बड़ा खुलासा

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर