टीम इंडिया की भलाई के लिए Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी, यह 3 बातें साफ-साफ दे रही है गवाही

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma - Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसका असर कहीं ना कहीं उनकी कप्तानी पर भी देखने को मिल रहा है, बीते रविवार भारत को बांग्लादेश के हाथों उन्हीं की सरजमीं पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 187 रन का बचाव करते हुए टीम इंडिया ने 136 के स्कोर पर मेजबानों के 9 विकेट ले लिए थे। इसके बावजूद आखिरी विकेट लेने में भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और बांग्लादेश ने 54 रनों की साझेदारी करते हुए जीत अपने नाम की।

अंत के ओवर में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन का जिम्मेदार सीधे तौर पर कप्तान रोहित (Rohit Sharma) को ठहराया जा सकता है। क्योंकि उनके द्वारा कुछ ऐसे फैसले लिए गए जिन्होंने सीधे तौर पर नतीजों पर असर डाला। ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बल्लेबाजी पर नजर आ रहा है कप्तानी का दबाव

IND vs BAN: People Need to Understand When We Give Players Break It's Only to Manage Workload - Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब से टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने हैं, तब से वह खराब फॉर्म में चल रहे हैं। हिटमैन लगातार रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं, वह पिच पर एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि रोहित के फ्लॉप होने की वजह से भारतीय टीम लगातार अच्छी शुरुआत करने में नाकाम होती है जिसका प्रभाव मैच के नतीजे पर भी देखने को मिलता है।

कप्तान के खराब प्रदर्शन से भी दर्शक नाराज़ हैं। रोहित ने T20 वर्ल्डकप 2022 में खेले गए 6 मुकाबलों में 106.42 के साधारण से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाए हैं। वहीं विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी T20 सीरीज़ में रोहित का बल्ला खामोश रहा था, इस साल उन्होंने वनडे मुकाबले बेहद कम खेले हैं। जिसका मूल्यांकन करना न्याय नहीं करेगा, लेकिन इस फॉर्मेट में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें“हमारे पास हार का कोई बहाना नहीं है”, करारी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

Rohit Sharma की खराब फिटनेस बन रही है दुश्मन

Rohit Sharma only decided where to hide on field. He didn't take a single call' | Cricket - Hindustan Times

फिटनेस के मामले में भी रोहित शर्मा का स्तर नीचे ही जाता जा रहा है। मौजूदा समय में खेल की मांग के अनुसार भारत के कप्तान खुद को ढालने में कामयाब नहीं हुए हैं। जिससे उनको बल्लेबाज़ी और फील्डिंग करने में काफी ज़्यादा दिक्कतें होती है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनसे 2 बार कैच पकड़ने में गलती हुई थी। जिसका खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ा था।

वहीं रोहित अन्य दोनों फॉर्मेट में भी टीम के कप्तान हैं। ऐसे में उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना काफी ज़्यादा मुश्किल हो रहा है, बीते 1 साल में उन्हें कई अहम सीरीज गंवाते हुए देखा गया है। ऐसे में मुनासिब होगा कि रोहित शर्मा कप्तानी त्यागते हुए सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर अपना योगदान टीम को दे सके, जिससे उनका खेल भी प्रभावित ना हो।

टीम इंडिया को युवा कप्तान की दरकार

Endorsement World: Hardik Pandya hits ball out of the park in endorsement world - The Economic Times

भारतीय टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो आने वाले समय में सीमित फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए चले तो शायद ही रोहित 2023 वर्ल्डकप और का T20 विश्वकप 2024 खेले, ऐसे में रोहित को कप्तानी से इस्तीफा देकर युवा खिलाड़ियों के हाथों में टीम की कमान सौंपनी चाहिए।

ताकि वह 2 साल में कप्तानी का अनुभव ले सके और T20 विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए. हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा की जगह सफेद गेंद के खेल में भारत की कप्तानी कर सकते हैं, चारों खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हैं।

यह भी पढ़ें - “पंत की जगह मैं विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हूं”, ऋषभ के टीम से बाहर होते ही KL Rahul ने दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात

bcci team india Rohit Sharma BAN vs IND BAN vs IND 2022