हार्दिक-केएल नहीं, रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में करते रहना चाहिए कप्तानी, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rohit sharma should lead team india in all three formats said sourav ganguly

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को जिस बहादुरी और करिश्मे के साथ फाइनल तक पहुँचाया उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया ने की थी. लेकिन फाइनल में मिली हार ने टीम इंडिया और अरबों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी एकांत में चले गए थे. सवाल उठने लगे हैं कि क्या 36 साल के हो चुके कप्तान आगे भी भारतीय टीम (Team India) की अगुआई करेंगे और क्या उन्हें कप्तान के रुप में आगे बढ़ना चाहिए. इन सवालों पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान आया है.

Rohit Sharma को कप्तानी करते रहना चाहिए

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का समर्थन किया है. गांगुली ने कहा, 'रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करते रहना चाहिए और टी 20 विश्व कप 2024 में उन्हें भारत का कप्तान होना चाहिए. उनके पास जो अनुभव है और जो नेतृत्व क्षमता है उसकी भारत को जरुरत है.' गांगुली भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं ऐसे में रोहित के लिए उनका बयान काफी अहम है.

कप्तान बनाने में रहा अहम योगदान

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी 20 विश्व कप 2021 में असफलता के बाद जब भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ही थे और रोहित को कप्तान बनाने  में उनकी भूमिका अहम थी. ऐसे कई बयान ऑन रिकॉर्ड मौजूद हैं जिसमें गांगुली ने कहा था कि विराट के बाद टीम इंडिया को लीड करने वाला रोहित से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

भारत को रोहित से है उम्मीद

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी करिश्माई नेतृत्व ने भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में जरुर पहुँचाया लेकिन खिताब नहीं जीत सके. ये एक सुनहरे सपने के टूटने जैसा था. लेकिन अब भी भारतीय क्रिकेट फैंस को रोहित से ये उम्मीद है कि टी 20 विश्व कप 2024 में वे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और 2007 के बाद दूसरी बार टी 20 का विश्व चैंपियन बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस डेट को आमने-सामने होंगे धोनी-कोहली

ये भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर नवीन उल हक़ ने तोड़ी चुप्पी, बयान देकर मचाई सनसनी

Sourav Ganguly team india Rohit Sharma