'उसके लिए मैं बहुत दुखी हूं..', फाइनल में रोहित शर्मा की हार देख इस पाकिस्तान दिग्गज को हो रहा अफसोस, दिया दिल छू लेने वाला बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rohit sharma should have won world cup 2023 i feel for him said shoaib akhtar

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2023 में जिस बेखौफ बल्लेबाजी और करिश्माई कप्तानी की उसने पूरी दुनिया को उनका दिवाना बना दिया. भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहते थे कि टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ये विश्व कप जीते. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुँची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी और विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. इस हार के बाद दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज भारतीय कप्तान के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व बेहतरीन क्रिकेटर ने भी ऐसा ही कुछ कहा है.

Rohit Sharma के लिए बेहद अफसोस है

Shoaib Akhtar (2) Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) विश्व कप 2023 में एक भारतीय निजी चैनल पर बतौर विशेषज्ञ बैठ रहे थे. फाइनल में भारत की हार के बाद उन्होंने जो बयान दिया उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए उन्होंने बेहद अहम बात कही. शोएब ने कहा, 'रोहित शर्मा ने बेहतरीन क्रिकेट खेली और टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया. वे विश्व कप जीतने के पूरी तरीके से योग्य थे. मैं अभी भी सोच रहा हूँ कि वे क्यों नहीं जीत पाए. वे कभी निजी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेले. मैं उनके लिए काफी दुखी महसूस करता हूँ.'

सारा दबाव हटा देते थे रोहित

Rohit Sharma Rohit Sharma

विश्व कप 2023 में बतौर ओपनर और कप्तान कोई भी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा सफल नहीं रहा. भारत की लगातार 10 जीत में रोहित का बड़ा योगदान रहा है और फाइनल में भी उन्होंने ऐसी ही पारी खेली थी. वे शुरुआती 5-6 ओवरों में ही विपक्षी गेंदबाजों की इतनी धुनाई कर देते थे कि बाद में आने वाले बल्लेबाज पर कोई दबाव नहीं होता था और रन बड़े आराम से बनते थे जो टीम इंडिया को जीत दिला जाते थे. रोहित शुरुआती ओवरों में ही विपक्षी टीम की हिम्मत तोड़ देते थे उनकी इस बेखौफ बल्लेबाजी ने उन्हें इस टूर्नामेंट में सबका चहेता बना दिया था.

लगातार दूसरी बार 500 से ज्यादा रन बनाकर कप्तान ने रचा था इतिहास

Rohit Sharma Rohit Sharma

विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 9 मैच में 5 शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे. विश्व कप 2023 में भी उन्होंने उस फॉर्म को जारी रखा और 11 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 597 रन बनाए. विराट कोहली (765 रन) के बाद वे टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. इस दौरान सर्वाधिक 31 छक्के रोहित के बल्ले से निकले जो किसी एक विश्व कप एडिशन का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा जल्द छोड़ने जा रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी, इस दिन करेंगे आधिकारिक ऐलान 

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma ind vs aus SHOAIB AKHTAR World Cup 2023