New Update
Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम इंडिया के दल का ऐलान किया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार टी 20 विश्व कप खेलने उतरेगी.
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित अपनी कप्तानी में इस बार टी 20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाएंगे और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करेंगे. हालांकि ये आसान नहीं होने वाला है. इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बड़ा कदम उठाना होगा.
अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें
- विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के कप्तान हैं. बतौर कप्तान दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने के साथ ही उन्हें अपने प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होगा.
- आईपीएल 2024 के 11 मैचों में रोहित का प्रदर्शन साधारण रहा है. एमआई के पूर्व कप्तान के बल्ले से सिर्फ 1 शतक आया है और उस मैच में भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.
- उस शतक के अलावा रोहित छोटी पारियां ही खेल सके हैं और कई बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित के खराब प्रदर्शन का असर एमआई पर पड़ा है.
- विश्व कप में भारतीय टीम की स्थिति ऐसा न हो इसलिए रोहित को एक अहम कदम उठाना होगा.
Rohit Sharma को उठाना होगा ये कदम
- विश्व कप में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी हो इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खुद ओपनिंग छोड़नी होगी.
- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ओपनिंग भेजे.
- विराट जहां पारी को संवारेंगे वहीं जायसवाल बड़े शॉट खेलते हुए रन गति को बढ़ाएंगे.
- रोहित का ये त्याग टीम के हित में होगा. वे खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुश्किल में है प्लेऑफ़ की राह, तो ऋषभ पंत अपने सबसे बड़े मैच विनर को देंगे जगह, RR के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI
आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर
- विराट कोहली लंबे समय से आईपीएल में ओपनिंग करते रहे हैं और बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.
- आईपीएल 2024 में भी वे 11 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए वे 542 रन बना चुके हैं और औरेंज कैप होल्डर हैं. इस प्रदर्शन को वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहराने की भी पूरी क्षमता रखते हैं.
- वहीं जायसवाल विशुद्ध ओपनर हैं वे भारतीय टीम और आईपीएल में आरआर के लिए ओपनिंग करते हैं. आईपीएल 2024 में जायसवाल 10 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 316 रन बना चुके हैं.
- वहीं भारतीय टीम के लिए 17 टी 20 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 161.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 502 रन बना चुके हैं.
- अगर विराट और जायसवाल टी 20 विश्व कप में ओपनिंग करते हैं तो भारतीय टीम स्थिति मजबूत रहेगी और पहली या दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा या विराट कोहली, जानिए किस भारतीय को बाबर आज़म ने बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी