"मुझे डर लग रहा है", विराट कोहली को लेकर सवाल पर घबराए रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप से पहले मचा दी सनसनी
Published - 11 Aug 2023, 05:59 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन औसतन रहा है. वहीं इस सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा नहीं हैं. हालांकि टी-20 सीरीज़ मे विराट कोहली के नहीं खेलने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया है और आने वाले विश्व कप के लिए क्या तैयारी चल रही इस बात का भी जवाब कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है.
"मुझे डर लग रहा है"- Rohit Sharma
दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस पर ताजा अपडेट सवालों के घेरे में हैं. वहीं लगभग 1 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे. जसप्रीत बुमराह पर भी सभी की नजर है. ऐसे में रोहित शर्मा ने हाल ही में विराट कोहली को रेस्ट देने के सवाल पर कहा,
"ये विश्व कप ईयर है. हम सभी को फ्रेश रखना चाहते हैं. पहले से हमारी टीम में इतने चोटिल खिलाड़ी हैं, जिसे हमें डर लगता है. जडेजा भी टी-20 नहीं खेल रहे हैं".
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के जवाब से यह साफ हो गया कि आने वाले विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ी टी-20 टीम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
वह खूब मेहनत कर रहा है- Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने घातक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को लेकर बात कि, जो इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में जमकर रन बना रहे हैं. उनकी वनडे में हालिया फॉर्म को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा
"सूर्या वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है. और वह उन खिलाड़ियों से भी बात कर रहा है, जिन्होंने अधिक वनडे खेला है. और उनसे यह पता चल सके की वनडे में किस प्रकार की मानसिकता की ज़रूरत होती है. उसके जैसे बल्लेबाज़ को अतिरिक्त मैच देना ज़रूरी है ताकि वह लय और आत्मविश्वास हासिल कर सके. जिस तरह से उसने आईपीएल में शुरुआत में अधिक रन नहीं बनाए. लेकिन बाद में उसने खूब रन बनाए".
5 अक्टूबर से होने जा रहा है आयोजन
विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इस मेगा इवेंट में काफी कम दिन बचे हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जिसमें टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा