New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था. शुरुआती 3 मैच में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई को तीनों ही मुकाबले गंवाने पड़े थे. तब हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया के अलावा स्टेडियम में भी फैंस उन्हें हूटिंग कर रहे थे.
मुंबई के फैंस पंड्या के कप्तान बनने से खफा भी हैं. हालांकि आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टीम की कमान अभी भी रोहित शर्मा ही संभांल रहे हैं.
Rohit Sharma का वीडियो वायरल
- 11 अप्रैल को एमआई बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
- ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान देखा गया कि रोहित शर्मा कप्तान न रहते हुए भी मुंबई के खिलाड़ियों को खूब समझा रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि हिटमैन श्रेयस गोपाल के अलावा ईशान किशन को भी काफी देर तक समझा रहे हैं.
- इस वीडियो को देखकर ऐसा अंदाज़ लगाया जा सकता है कि रोहित कप्तान न रहते हुए भी कप्तान जैसी भूमिका मुंबई इंडियंस के लिए निभा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) April 11, 2024
मुंबई को मिली थी शानदार शुरुआत
- पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई को अपने घरेलू मैदान में शानदार शुरुआत मिली. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 2.3 ओवर में आरसीबी को पहला झटका दिया.
- उन्होंने विराट कोहली को 3 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया. वहीं आकाश मधवाल ने भी 23 रनों के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. उन्होंने विल जैक्स को 8 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया था.
- हालांकि इसके बावजूद आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने वापसी की और रजत पाटीदार ने 26 गेंद में 50 रन बनाए.
पंड्या की खराब कप्तानी
- शुरुआती तीन मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला और उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद एसआरएच ने भी मुंबई को दूसरे मैच में शिकस्त दी.
- वहीं मुंबई ने अपना तीसरा मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेला, जिसमें मुंबई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के खिलाफ भी 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं चौथे मैच में मुंबई ने दिल्ली को हरा कर अपना जीत का खाता खोला था.
ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक