रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप टीम में फिक्स हुई सीट, BCCI सौंपेगा बड़ी जिम्मेदारी
Published - 20 Aug 2025, 11:09 AM | Updated - 20 Aug 2025, 11:17 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से हिटमैन मैदान पर नजर नहीं आए हैं। टीम इंडिया अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप 2025 खेलने वाली है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज भी खेलनी हैं, जहां पर रोहित मैदान पर वापसी करेंगे।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे विश्वकप 2027 खेलने को लेकर अक्सर सवाल उठता रहता है। हाल की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बीसीसीआई उन्हें इस मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाना चाहता है। लेकिन अब भारतीय टीम के दिग्गज ने हिटमैन को विश्वकप में खेलने को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। बताया जा रहा है कि बोर्ड उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है।
Rohit Sharma के विश्वकप खेलने को लेकर दिग्गज ने कही ये बात
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जोकि मौजूदा समय में वनडे टीम के कप्तान भी है। वो साल 2027 में होने वाले विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? इसे लेकर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे अंबाती रायुडू ने एक पॉडकास्ट में कहा कि रोहित को विश्वकप की स्क्वाड में स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया है।
अंबाती रायुडू ने कहा कि "आपको देखना होगा कि कौन आपको विश्व कप जिता सकता है। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी ऐसा कर सकती है, तो उन्हें 2027 तक कप्तानी जारी रखनी चाहिए। वनडे में रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता, उनकी कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी और खिलाड़ियों को उनका आत्मविश्वास, ये सब बेहद महत्वपूर्ण हैं 2027 के विश्व कप में रोहित को ही कप्तान होना चाहिए।"
Rohit Sharma ने टीम इंडिया को जीताई है दो ICC ट्रॉफी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है। साल 2024 में टीम इंडिया हिटमैन की कप्तानी में आईसीसी टी-20 विश्वकप अपने नाम किया है। वहीं, साल 2025 में उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीती है। सिर्फ ये ही नहीं, साल 2023 में भारत में आयोजित हुए आईसीसी वनडे विश्वकप में भी उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर किया था।
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 11168 रन बनाए हैं। ये रन हिटमैन ने 92 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 58 अर्ध-शतक शामिल हैं। रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है। लेकिन साल 2027 में होने वाले विश्वकप से पहले उनकी फॉर्म और फिटनेस कैसी रहती है, इसपर भी काफी निर्भरता रहने वाली है।
Rohit Sharma की फिटनेस पर उठे हैं सवाल
साल 2027 विश्वकप में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय का कारण उनकी फिटनेस का माना जा रहा है। दरअसल, हिटमैन के बढ़े वजन और उनकी मैदान पर फिटनेस की वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। उनकी रन बनाने की लय भी इस वजह से प्रभावित दिखाई दी थी। जिसके बाद से लगातार उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसी समस्या के चलते कप्तान रोहित ने खुद को प्लेइं-11 से बाहर किया था।
ये खिलाड़ी है Rohit Sharma के बाद कप्तानी का दावेदार!
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अंबाती रायुडू ने कप्तानी का दावेदार बताया है। उनका मानना है कि हिटमैन के बाद श्रेयस टीम की कप्तानी कर सकते हैं। अंबाती रायुडू ने कहा कि 'रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को भारत का अगला वनडे कप्तान होना चाहिए।'
Ambati Rayudu : Rohit has to play the 2027 World Cup. What he brings to the table is enormous it’s not just his batting, but also his captaincy and the positive atmosphere he creates in the dressing room.
— Rohan💫 (@rohann__45) August 18, 2025
Bro cooked all the agenda peddlers 😭🔥
https://t.co/sBIvsbKOCR
ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा की वजह से तबाह हो गया इरफान पठान का करियर, खुद दिग्गज ने बयान देकर चौंकाया
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर