टीम इंडिया में छुपा हुआ है विराट कोहली से भी बड़ा चेज मास्टर, आंकड़े खुद दे रहे हैं गवाही, हैरान कर देने वाला है नाम

Published - 20 Oct 2023, 01:09 PM

टीम इंडिया में छुपा हुआ है Virat Kohli से भी बड़ा चेज मास्टर, आंकड़े खुद दे रहे हैं गवाही, हैरान कर दे...

Virat Kohli: विश्व कप 2023 की जंग में भारतीय टीम का बोलबाला रहा है. मेन इन ब्लू ने अब तक चार मैच खेले हैं और सभी मैच को अपने नाम कर शानदार आगाज़ किया है. 19 अक्टूबर को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला, जिसमें भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मैच को असानी से अपने नाम कर लिया. हालांकि टीम इंडिया में एक ऐसा चेज़ मास्टर छुपा है जो रन चेज़ करने में विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी आगे हैं. ये हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की तसदीक कर रहे हैं.

विश्व कप में चेज़ मास्टर है ये खिलाड़ी

virat kohli

दरअसल भारतीय टीम में ऐक ऐसा चेज़ मास्टर मौजूद है, जो विराट कोहली (Virat Kohli)को काफी पीछे छोड़ता है वह और कोई नहीं बल्कि रोहित शर्मा है. विश्व कप के इतिहास में विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने रन चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने नाम बड़ी उपल्ब्धि हासिल की और वह विश्व कप में बतौर रन चेज़र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए. इस सूची में विराट कोहली का नाम नहीं है.

विश्व कप में रन चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा - 754

शाकिब अल हसन - 743

अर्जुन रणतुंगा - 727

स्टीफन फ्लेमिंग - 692

ब्रायन लारा - 681

जैक्स कैलिस - 680

सचिन तेंदुलकर – 656

शानदार फॉर्म में है रोहित शर्मा का बल्ला

ind vs afg

रोहित शर्मा की बात करें तो उनका बल्ला बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब तक खेले गए 4 मैच में रोहित शर्मा ने लगभग 66 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं और वह अब तक मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में एक नंबर पर हैं. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 में अब तक 259 रन जड़े हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने रातोंरात इस खिलाड़ी को भेजा टीम इंडिया से जुड़ने का संदेश

Tagged:

Virat Kohli team india World Cup 2023 Rohit Sharma