Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 20 मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला गया. ऋषभ पंत ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की ओर पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन ठोक दिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की शान में जमकर कसीदें पढ़े गए. फैंन ने हिटमैन की तारीफ करते हुए विराट कोहली धीमे शतक पर साधा निशाना,
Rohit Sharma ने दिल्ली के खिलाफ दिखाए तेवर
- मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना चौथा मुकाबले खेल रही है. पांड्या की कप्तानी में पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस मैच में MI की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.
- इस मैच में पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. दूसरी छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने खुलकर हाथ आजमाए और बड़े प्रहार किए.
- दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट लिए 90 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रोहित ने 27 में 49 और ईशान ने 23 गेंदों में 42 रन ठोक दिए.
फिफ्टी से चूके रोहित शर्मा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने उसी अंदाज में दिल्ली के खिलाफ शुरूआत की. रोहित ने मात्र 27 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 49 रन ठोक डाले. वह 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए.
- इससे पहले रोहित गुजरात के खिलाफ 7 रनों से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए थे. दिल्ली के खिलाफ हिटमैन के पास पूरा मौका था कि वह बड़ी पारी खेली सके. क्योंकि, अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी.
- वह अपना अर्धशतक बनाने के लिए कुछ गेंदों का और समय ले सकते थे. लेकिन. उन्होंने अपना स्वाभिव खेल जारी रखा और अक्षर पटेल का शिकार हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग को लेकर मिली झुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.
- कुछ फैंस रोहित की पारी पर विराट कोहली भी नसीहत देते हुए नजर आए. क्योंकि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 67 गेंदों में धीमा शतक बनाया था. जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ
Most unluckiest and selfless player of all time 💔
— Saanvi (@sonyakapoor11) April 7, 2024
50 missed
— MuffaJohn (@goneAwayyz) April 7, 2024
Hardluck 💔 missed century pic.twitter.com/3QRL3Z6tTR
— Calvin Candie ✨ (@Calvin_Candii) April 7, 2024
Pel diye rohit bhaiya 😫 pic.twitter.com/yYhpwLfuFS
— Vijay (@veejuparmar) April 7, 2024
Bahut hi badiya Start Hitman
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) April 7, 2024
Rohit Sharma has created momentum for Mumbai Indians today.
— Ali (@alii3910) April 7, 2024
Some 49 are better than 100😊
— Manisha (@Manisha160896) April 7, 2024
Very well played today 🔥
— Shreyaa (@callmeeshreya) April 7, 2024
Rohit Sharma 49 is anyday better than selfish centuries.
— 𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@rohitnation_) April 7, 2024
Well played Hitman @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/1sEaMTFoI4
रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तरह 67 गेंदे खेली होती तो वह 200 रन मान देते. 29 गेंदों में खेली गई यह पारी विराट के शतक से बेहतर है.
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) April 7, 2024