Rohit Sharma का अपने भाई पर ही फूट पड़ा गुस्सा, एक छोटी सी गलती पर सबके सामने ही कर दी बेइज्जती, VIDEO वायरल

Published - 18 May 2025, 04:15 PM

Rohit Sharma Scolds Younger Brother Vishal For Causing A Dent In Their Car Watch Viral Video

भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने हाल ही टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद तमाम दिग्गजों ने उनकी उपलब्धि के लिए उनकी खूब सराहना की। तो मुंबई क्रिकेट संघ ने रोहित के सम्मान में स्टैंड बनाया। जिसके उदघाटन के समय रोहित शर्मा का पूरा परिवार वहां मौजूद था। लेकिन इस सब के बीच हिटमैन का गुस्सा उनके छोटे भाई पर फूट पड़ा। गुस्से की वजह से रोहित ने सभी के सामने अपने छोटे भाई की बेइज्जती कर दी है।

सभी के सामने Rohit Sharma ने लगा थी छोटे भाई को डांट

Rohit Sharma Scolds Younger Brother Vishal For Causing A Dent In Their Car Watch Viral Video 1

भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैदान पर खिलाड़ियों को डांट लगाते देखा गया है। लेकिन अब उन्होंने मुंबई में सम्मान समारोह से निकलते समय अपने छोटे भाई को डांट लगा दी है। दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में जब ये समारोह खत्म हुआ तो रोहित स्टेडियम के बाहर अपनी कार का इंतजार कर रहे थे। फिर काले रंग की कार आई, तो उन्होंने उस पर एक स्क्रेच देखा। जब रोहित शर्मा ने ये देखा, तो पीछे खड़े भाई विशाल से पूछा 'ये क्या है।' रोहित के भाई ने उनसे कहा, 'रिवर्स में। जिसपर रोहित ने कहा "किसका? तेरे से।" जिसके बाद विशाल ने हामी भरी। फिर रोहित ने उन्हें जमकर घूरा और वहां से कार में बैठकर घर को निकल लिए।

Rohit Sharma के नाम पर मुंबई में बना स्टैंड

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित शर्मा के सम्मान में मुंबई क्रिकेट संघ ने एक स्टैंड बनाया। जोकि मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में बना है। शुक्रवार को इस स्टैंड का उद्घाटन किया गया, इस दौरान रोहित शर्मा का पूरा परिवार मौजूद था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहे हैं। इस दौरान उनके पेरेट्स की आंखे आंसुओं से नम दिखाई दीं। रोहित के सम्मान समारोह में एमसीए ने पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में क्या बोले Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अपने सम्मान समारोह में कहा कि ये उनके लिए सपने जैसा है। हिटमैन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन अपने नाम का स्टैंड इस स्टेडियम में देखेंगे। इस स्टेडियम में दिग्गजों के साथ अपना नाम देखकर वह काफी खुश हैं और उनके पास अपनी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। बता दें, रोहित महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं।

देखे वीडियो-

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने किए भगवान के दर्शन

Tagged:

Rohit Sharma team india mumbai cricket association
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.