“वो बड़े मैच का प्लेयर है”, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी ड्रॉप नहीं होगा रोहित शर्मा का लाडला खिलाड़ी, खुद कप्तान ने कर दिया कंफर्म
Published - 20 Oct 2023, 11:22 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को जीत मिली है. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इस दौरान एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. अब तक के मुकाबलों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. लेकिन लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है. अब इस पर रोहित शर्मा ने बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Rohit Sharma ने शार्दुल ठाकुर को लेकर दिया बयान
मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर को अब तक खेले गए चार मैचों में से 3 में मौका दिया गया है. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इन तीन मैचों में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले हैं. इस दौरान उन्होंने खूब रन भी लुटाए हैं. ऐसा ही प्रदर्शन उनका पहले भी देखने को मिला है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें विश्व कप के आगामी मैचों में मौका मिलता रहेगा. इसका अंदाजा रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बयान से लगाया जा सकता है.
'शार्दुल बड़े मैच के खिलाड़ी हैं'- रोहित
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद शुभमन गिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मजाक-मजाक में बात करते नजर आए. इस दौरान गिल ने रोहित से शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया. क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए जाने वाले थे इस पर रोहित ने कहा कि हर कोई उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखेगा और उनकी टीम को जरूरत पड़ेगी. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि शार्दुल बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, उन्हें मौका मिलेगा.
शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता था
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बयान से साफ है कि वह विश्व कप के आगामी मैचों में शार्दुल ठाकुर को मौका देंगे. आपको बता दें कि शार्दुल को मेगा इवेंट में इसलिए चुना गया है ताकि वह जरूरत पड़ने पर बल्ले से उपयोगी साबित हो सकें. लेकिन अब तक वह तीनों मैचों में बल्ले से खेलते नजर नहीं आए हैं. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में भारत ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने निकाली हारिस रउफ की हेकड़ी, 145KMPH की गेंद पर जड़ा दनदनाता SIX, मैदान से बाहर जाकर गिरी गेंद
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर