"पता नहीं कौन उसे कप्तान बनाने के सपने देख रहा है", Hardik Pandya को कैप्टन बनते नहीं देखना चाहता ये दिग्गज, दे दिया ऐसा बयान

Published - 19 Nov 2022, 08:21 AM

Salman butt against hardik pandya captaincy

"पता नहीं कौन उसे कप्तान बनाने के सपने देख रहा है", Hardik Pandya को कैप्टन बनते नहीं देखना चाहता ये दिग्गज, दे दिया ऐसा बयान∼

Rohit Sharma: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से पूरे 10 विकेट से हारी थी. जिसके चलते एक बार फिर टीम इंडिया समेत उनके फैंस का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना, सपना ही रह गया. वहीं भारत की इस हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने T20 में भारतीय टीम का कप्तान बदलने की सलाह दी है. ऐसे में फैंस समेत कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाने की मांग की है.. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ सलमान बट्ट की इस मामले पर कुछ और राय है.

सलमान बट्ट ने किया Rohit Sharma को बैक

Rohit Sharma-Salman Butt

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और कप्तान सलमान बट्ट ने T20 में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही बैक किया है. उनका मानना है कि रोहित ने अगर T20 वर्ल्डकप में रन बनाए होते तो उनकी कप्तानी पर सवाल नहीं उठते. साथ ही उन्होंने हार्दिक के लिए यह भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि कौन उन्हें कप्तान बनाने के सपने देख रहा है. सलमान ने कहा कि,

"मुझे नहीं पता कौन उसे कप्तान के रूप में देख रहा है और कौन ऐसे सपने देख रहा है. उसके पास टेलेंट हैं और आईपीएल में सफलता भी मिली है. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी आईपीएल में अपार सफलता हासिल की है. अगर उसने (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप में अच्छा स्कोर किया होता तो लोग बदलाव के बारे में बात नहीं कर रहे होते."

"सिर्फ एक राय देने के बहाने लोग कह देते हैं कि कप्तान बदलो"

Rohit Sharma

सलमान बट्ट ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि एशियाई कंट्री में लोग जल्द ही इस तरह के कड़े और बड़े बदलावों की बात करना शुरू कर देते हैं. उन्होंने ऐसी सोच वाले लोगों पर तंज कस्ते हुए यह भी कहा कि इन्हें इस चीज़ की समझ नहीं है कि, ये चीज़ें कैसे काम करती हैं. सलमान बट्ट ने कहा कि,

"एशियाई उपमहाद्वीप में लोग जल्द ही इस तरह के कड़े और बड़े बदलावों के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं. उनमें से सभी नहीं, लेकिन कुछ हैं, जो शायद यह नहीं समझते कि ये चीज़ें कैसे काम करती हैं. कभी-कभी सिर्फ एक राय देने के बहाने लोग कह देते हैं कि कप्तान बदलो."

यह भी पढ़े: इन 5 कारणों से BCCI ने चेतन शर्मा को चीफ सिलेक्टर पद से किया बर्खास्त, नंबर-4 के लिए हमेशा कहे जाएंगे मुजरिम

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma hardik pandya salman butt