रोहित शर्मा ने अपने लिए खेलने वालों पर कसा तंज, बोले- 600 और 700 रन बनाने का क्या फायदा ? अगर आप ICC ट्रॉफी ना जीता सके
Published - 02 May 2025, 06:10 PM | Updated - 02 May 2025, 06:14 PM

Table of Contents
Rohit Sharma : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल होते हैं. उन्होंने विश्व भर में कप्तान ही नहीं बल्कि आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी छवी बनाई है. विपक्षी टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम से खौफ खाते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 और चैपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है. इस बीच रोहित ने 6 साल पुराना अपना दर्द बयां किया है.
6 साल पुराना दर्द Rohit Sharma ने किया बंया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने लिए क्रिकेट कभी नहीं खेला. क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि उन्होंने हमेशा टीम के हित में अपना विकेट सेक्रिफाइज किया है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. रोहित कभी अपने माइल स्टोन के लिए नहीं खेलते हैं. अगर 100 के करीब भी तो अपना स्वाभिक खेल खेलना पसंद करते हैं. चाहे शतक से क्यों ना चूक जाए हैं. ऐसा पिछले कई ICC टूर्नामेंट में देखा जा चुका है. लेकिन, रोहित को हमेशा एक बात का मलाल रहता है कि उन्होंने साल 2019 के वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनके बल्ले से 5 शतक भी देखने को मिले थे. 648 रन बनाने के बावजूद ठीम को ट्रॉफी नहीं जीता सके. वहीं ऐसे में रोहित शर्मां का मनाना हैं कि 600 और 700 रन बनाने क्या फायदा जब आप ट्रॉफी ना जीता पाए.
‘’मेरा लक्ष्य माइलस्टोन बनाना नहीं, मैच जीताना है’’
क्रिकेट में माइलस्टोन अचीव करना अच्छी बात है. लेकिन, टीम की जीत को नजरअंदाज करते हुए नहीं. कई खिलाड़ियों पर ऐसे गंभीर आरोप लगें है. लेकिन, रोहित शर्मा मात्र एक ऐसे खिलाड़ी है. जिनसे फैंस अपेक्षा रखते हैं कि बड़ी उपलब्धि के करीब पहुंचकर अपना विकेट नाम गंवाए. रोहित का खेल ही कुछ ऐसा है. उनका फोकस हमेशा टीम की जीत पर रहता है. आक्रामक बल्लेबाजी कर हिटमैन विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं. जिसरकी वजह से उन्हें कई बार आपना विकेट भी गंवाना पड़ जाता है. रोहित शर्मा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि.
''मैंने साल 2019 के वर्ल्ड कप से काफी कुछ सीखा है. मेरा काम अपने लिए सेंचुरी बनाना नहीं बल्कि टीम को जीताना है, इसलिए मैंने हमेशा टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.''
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में जीती है 7 ट्रॉफियां
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की गिनकी अब दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है जो काम विराट कोहली नहीं कर पाए वो करिश्मा रोहित ने कर दिखाया. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है. जबकि रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए 5 ट्रॉफिया उठाई है. उनके नाम इस समय कुछ 7 ट्रॉफिया दर्ज है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़े: IPL 2025 प्लेऑफ के नजदीक आकर इन 2 फ्रेंचाइजियों को लगा झटका, एक साथ बाहर हुए दो खतरनाक खिलाड़ी