आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यहग मुकाबला चेन्नई के गढ कहे जाने वाले चैपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। लेकिन, रोहित शर्मा एंड कम्पनी इस मौके को सही ढंग से भुना नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवरो में महज 139 रन ही बना सकी है। इस मैच में मुंबई को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हार का दोषी रोहित शर्मा ने खराब बल्लेबाजी को माना है जो ताश के पत्तो की तरह इस मुकाबलें में बिखर गई। वहीं उन्हें इस मुकाबले में बाये हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की बहुत कमी खली। इसी पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने हार का दोषी खराब बल्लेबाजी को ठहराया
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ओपनिंग की जगह कैमरून ग्रीन महज 6 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेदं पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद टीम के 3 खिलाड़ी महज 16 रनों पर ही आउट हो कर पवेलियन लौटे। हालांकि, नेहाल वढेरा और सूर्यकुमर ने पारी को जरूर संभाला। लेकिन, सूर्या बी 26 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। नेहाल ने इस मैच में सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। लेकिन, उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से रौंदा। इस हार के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजो की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि,
"हर जगह मुझे लगता है कि (क्या गलत हुआ), हमने पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं की, गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए। हमारे पास बल्लेबाजी इकाई के रूप में एक ऑफ-डे था। हमने वही किया जो हमें सहज लगा (उसे 3 से नीचे जाने पर), तिलक वर्मा के दुर्भाग्य से हारने के बाद स्पिन के खिलाफ बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन हमने सिर्फ 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है (पीयूष चावला पर), अन्य गेंदबाजों को उसके चारों ओर रैली करने की जरूरत है, यही टीम की जरूरत है, सभी को आगे आना होगा और योगदान देना होगा। इस सीजन में ऐसा कोई घरेलू फायदा नहीं है, हर कोई घर में जीत और हार गया है, हमें खेल के तीनों विभागों को ठीक करने की जरूरत है, हम अगले दो मैचों में घर पर खेलेंगे, हम देखेंगे कि यह कैसे होता है।"
हार के बाद रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए है जो शून्य के स्कोर ुृपर अब तक 16 बार आउट हुए है। सीएसके की खिलाफ रोहित शर्मा कप्तान एमएस दोनी के द्वारा बनाए गए जाल में फंस गए और एक अतरंगी शॉट खेलकर दीपक चाहर का शिकार बने। उन्होंने मुकाबले में केवल 3 गेंद खेली। इस दौरान वो अपना खाता भी नहीं खोल सके।