Rohit Sharma: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और भारत ने यह मैच 41 रन से जीत लिया.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में कई बड़े फैसले लिए. जिसकी वजह से भारती टीम को फाइनल का टिकट मिल गया. श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
जीत के बाद Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में पूरा सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव भी अच्छी लय मे नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट चटका दिए. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
'बढ़िया गेम था. दबाव वाला गेम खेलना वह भी ऐसी पिच पर, हमारे लिए अच्छी बात है. हम ऐसी पिचों पर ही खेलने की सोचते हैं तो उस पर अच्छा अभ्यास मिला ऐसी मैच से. हार्दिक लगातार अपनी गेंदबाज़ी पर काम करते हैं. उनकी दूसरी स्पेल में लगातार 140+ पर गेंद डालते रहे और हर गेंद पर विकेट लेने की क़ाबिलियत दिखा रहे थे. कुलदीप यादव फिर से बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की है.उन्होंने लय पर अच्छा काम किया है और आप उसका परिणाम अब देख रहें हैं। यह हमारे लिए बढ़िया संकेत है.'
रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी
श्रीलंकाई स्पिनगर गेंदबाजों ने भारतीय बैटिंग लाइनअप को धाराशाही कर दिया. रोहित शर्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. कप्तान ने गिल के आउट होने के बाद अपना स्वाभाविक गेम जारी रखा. रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. जिसकी वजह से भारत 213 रनों के आकंड़े तक पहुंच पाया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.