Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. इस मैच में पूरी दुनिया की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेगी.
दोनों खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. रोहित का पुल शॉट तो विराट कोहली कवर ड्रॉइव की पूरी दुनिया दीवानी हैं. वहीं विश्व कप से पहले कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ी विराट के ''कवर ड्राइव'' को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Rohit Sharma ने 'कवर ड्रॉइव' पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
विश्व कप से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी लय में नजर आ रहे हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122* की मैज जिताऊ पारी खेली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 53 रनों बेहतरीन पारी खेली.
उनकी इस फॉर्म का फायदा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को विश्व कप में मिल सकता है. लेकिन उससे पहले कप्तान ने यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे विराट कोहली की बैटिंग के बारे में पूछा गया.
रोहित शर्मा ने विराट के सबसे पसंदीदा शॉट्स कवर ड्रॉइव पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि "विराट कोहली के पास कवर ड्राइव में सबसे अच्छी तकनीक है." उनकी इस बात में सच्चाई नजर आती है. क्योंकि पूरी दुनिया मानती है कि विराट से अच्छा कोई खिलाड़ी कवर ड्रॉइव नहीं खेल सकता है.
विश्व कप में दोनों खिलाड़ी पर होगी सबकी नजर
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं तो कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाज पॉवर प्ले नें खौफ खाते हैं. दोनों खिलाड़ी अपने रोल को बखूबी समझते हैं. रोहित जब ओपनिंग करते आते हैं तो वह अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरु कर देते हैं. उन्होंने कई मौके पर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है.
जबकि विराट कोहली मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. वह टीम के लिए एंकर की भूमिका निभाते हैं. टीम को धीरे-धीरे जीत की ओर लेते जाते हैं. वह इस काम में माहिर है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म पर टीम इंडिया की जीत काफी निर्भर करेगी. अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चल गया तो सामने वाली टीम को हारने से कोई नहीं बचा सकता हैं.
Rohit Sharma said "Virat Kohli has the best technique in cover drive".
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2023pic.twitter.com/GCuglxo0vY