VIDEO: रोहित शर्मा को ड्रेसिंग रूम में ये खिलाड़ी देता है जमकर गाली, खुद कप्तान ने किया खुलासा, बयान सुन रो देंगे फैंस
By Alsaba Zaya
Published - 07 Apr 2024, 08:24 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिए गए थे, जिसके बाद से वे लगातार चर्चा में हैं. फैंस भी फ्रेंचाइजी के इस फैसले को अभी तक पूरी तरह नहीं पचा पाए हैं. इसका अंदाजा मैच के दौरान दर्शकों के रिएक्शन से लगाया जा सकता है. हार्दिक पंड्या को लगातार नाराजगी झेलनी पड़ रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो चर्चाओं में आ गया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें कौन सा खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जमकर गाली देता है. हिटमैन का ये बयान सुन उनके फैंस को यकीन नहीं होगा.
Rohit Sharma को गाली देता है ये खिलाड़ी
- आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर द ग्रेड इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे, जिसका एपिसोड हाल ही में नेटफिलिक्स पर रिलीज़ किया गया है.
- शो का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें होस्ट कपिल शर्मा भारतीय कप्तान से पूछते हैं कि श्रेयस उनके साथ ड्रेसिंग रूम में कैसा बर्ताव करते हैं?
- इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित कहते हैं कि ये सिर्फ लोगों के सामने इज्ज़त करता है लेकिन ड्रेसिंग रुम में खूब गाली देता है. आजकल के युवा खिलाड़ी ऐसे ही हैं.
- हालांकि हिटमैन ने ये बात किस संदर्भ में कही इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. लेकिन, इस दौरान अय्यर ने यह भी बताया कि रोहिच शर्मा बचपन से उनके आइडल रहे हैं. इसी बात पर हिटमैन खुलासा करते हैं कि, ये सिर्फ दिखावे की बात है.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
- बतौर खिलाड़ी आईपीएल 2024 में उतरे रोहित शर्मा के लिए अब तक सीज़न खासा कमाल का नहीं रहा है. अब तक खेले गए 3 मैच में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है.
- हालांकि उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां टीम के लिए ज़रूर खेली. जीटी के खिलाफ रोहित ने 43 रन बनाए थे. इसके अलावा एसआरएच के खिलाफ भी उन्होंने धमाकेदार अंदाज़ में 26 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वे गोल्डन डक का शिकार हुए. आईपीएल 2024 में मुंबई अपना आगामी मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में रोहित शर्मा बड़ी पारियां खेलकर अपनी लय प्राप्त करना चाहेंगे.
टी-20 विश्व कप में होंगे कप्तान
- भले ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया है. लेकिन जय शाह इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी.
- इसके अलावा उन्होंने फैंस को टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का परचम लहराने का यकीन दिलाया था. रोहित की ओर से टी-20 विश्व कप में कप्तानी एक कड़ी चुनौती होने वाली है.
- ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन