Rohit Sharma: टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेलने जा रही है. जिसका आगाजा भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान हाइबोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. जो कि 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन मैच से पहले भारतीय कप्तान का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम बताया है जो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में परेशान कर सकता है.
Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत को भारत में हरा पाना किसी टीम के लिए आसान नहीं होने वाले है. इसलिए टीम इंडिया को फेवरेट टीमें में से एक माना जा रहा है. क्योंकि भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दुनिया के टॉप बल्लेबाज हैं. जो किसी भी टीम के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.
लेकिन विश्व कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दो ऐसे गेंदबाजों के नाम का खुलासा किया है. जो विश्व कप में किसी भी टीम के खिलाफ भारी पड़ा सकते हैं. रोहित शर्मा ने आगे बातचीत करते हुए ICC से कहा
"पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दोनों क्वालिटी गेंदबाज हैं, नई गेंद से काफी खतरनाक हैं, गेंद को स्विंग करा सकते हैं और काफी तेज हैं."
Rohit Sharma said - "Shaheen Shah Afridi and Mitchell Starc both are quality bowlers, quite threatening with new ball, can swing the ball and quite fast". (To ICC) pic.twitter.com/UPchvYA3dD
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 13, 2023
शाहीन अफरीदी ने भारक के खिलाफ की धातक गेंदबाज
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) घातक गेंदबाजों में एक है. उनकी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ पर किसी भी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में शाहीन शाह अफरीदी विपक्षी टीमों पर कहर बनकर बरस सकते हैं.
इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी माना है कि वह क्वालिटी गेंदबाज है. बता दें कि शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 में घातक गेंदबाजी की थी. रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट पहले ओवर में चटकाते हुए मैच का रुख बदल दिया था. ऐसे में टीम इंडिया सो 2023 में अफरीदी से सवधान रहने की जरूरत होगी.
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में रचा इतिहास, 1 जीत से धोनी-विराट से निकले आगे, ऐसा करने वाले बने दूसरे कप्तान