Rohit Sharma: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मैच 434 रनों से अपने नाम किया. रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत थी. भारत की जीत में रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल की खास भूमिका रही. लेकिन युवा खिलाड़ी यशस्वी और डेब्यूटेंट सरफराज के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित कर दिया. एक तरफ ओपनर बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं डेब्यूटेंट सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका. इस मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर उनके पिता भी यकीन नहीं कर पाएंगे.
Rohit Sharma हुए इस युवा खिलाड़ी के फैन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सरफराज खान की खुलकर तारीफ की है. राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला, जहां उन्होंने दोनों पारियों में विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. अब कप्तान भी सरफराज की विस्फोटक बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं. उन्होंने युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए सरफराज को रन बनाने की भूख बताया है.
अगर आप उसे खुला छोड़ देंगे तो वो खुल संभाल लेगा- रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों से जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
'अगर आप सरफराज खान को खुला छोड़ देंगे तो वह अपना काम करेंगे, जब उन्हें डेब्यू के दौरान कैप दी गई तो वह थोड़े भावुक हो गए लेकिन उसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो मैंने उन्हें कभी भी घबराए हुए नहीं देखा'
सरफराज में रन बनाने की भूख- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,
'मैंने अभी तक सरफराज को इतनी बल्लेबाजी करते नहीं देखा है. लेकिन मुंबई के जितने भी खिलाड़ियों से उनके बारे में मैंने सुना है, उन्होंने बहुत मुश्किल परिस्थितियों में मुंबई के लिए रन बनाए हैं. इससे पता चलता है कि वह किस मानसिकता से खेलते हैं. उन्होंने बड़े स्कोर बनाये हैं. यहां भी मैंने उनसे ज्यादा चर्चा नहीं की. क्योंकि मैंने मुंबई के खिलाड़ियों से सुना है कि अगर आप उसे खुला छोड़ देंगे तो वह जाकर अपना काम करेगा. उनमें रन बनाने की भूख है.
सरफराज खान ने दोनों पारियों में जड़ा था अर्धशतक
गौरतलब है कि 26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. हालाँकि, वह दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए. दूसरी पारी में सरफराज ने 72 गेंदों में शानदार नाबाद 68 रन बनाए. सरफराज अपने पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले सुनील गावस्कर सहित चुनिंदा खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने पिता के आरोपों को दिया करारा जवाब, पत्नी को दिया ये बड़ा ईनाम