New Update
Rohit Sharma: रोहित शर्मा मैदान पर आसानी से नहीं हंसते. उन्हें अक्सर भारतीय साथी खिलाड़ियों की गलतियों पर उन्हें डांट और निर्देश देते हुए देखा जाता है. लेकिन, एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो हिटमैन की हंसी का कारण है. वो ना तो जसप्रीत बुमराह हैं और ना ही सूर्यकुमार यादव हैं. महज 26 साल के खिलाड़ी के साथ रोहित शर्मा की अच्छी बनती हैं, और दोनों एक-दूसरे को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. इस बारे में खुद कप्तान रोहित ने खुलासा किया है.
Rohit Sharma ने अपने जिगरी यार पर किया खुलासा
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि मैदान के अंदर और बाहर ऋषभ पंत की हरकतों को देखते हुए हंसी आ जाती हैं.
- इस बात का खुलासा उन्होंने खुद क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए किया.
- उन्होंने बताया कि जब उन्हें खुशी चाहिए होती है तो वह ऋषभ को फोन कर लेते हैं. ताकि वह उनका मनोरंजन कर सकें.
ऋषभ टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो मुझे हंसाते हैं- रोहित शर्मा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऋषभ पंत के बारे में कहा, 'ऋषभ टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे हंसाते हैं. वह मजाकिया हैं और स्टंप के पीछे उनकी टिप्पणियां वाकई मजेदार हैं. उनका चीजों को कहने का अपना तरीका है और जब मैं उनकी हर बात सुनता हूं तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाता.
मैं उसे फोन करता हूं- रोहित शर्मा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहीं नहीं रूके उन्होंने पॉडकास्ट पर आगे बात करते हुए कहा, ''जब भी मुझे हंसना होता है तो मैं उसे फोन करता हूं और खूब हंसता हूं. मुझे वास्तव में निराशा हुई जब इस घटना के कारण वह एक साल से अधिक क्रिकेट नहीं खेल सके.
- मुझे खुशी है कि वह एक्शन से बाहर रहने के बाद मैदान पर वापस आ गए हैं, जब वह चोट के कारण मैदान से बाहर थे तब भी हास्यास्पद टिप्पणियां कर रहे थे.''
Rohit Sharma said - "If anyone who makes me laugh, it's Rishabh Pant. He is one crazy guy. I was so disappointed when he missed a lot of cricket because of incident. I'm happy & glad he is back, the stuff he does behind the wickets. When I need to laugh, I call him". pic.twitter.com/C6WzDORluU
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 18, 2024
ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 से वापसी
- दिसंबर 2022 के अंत में पंत को एक जानलेवा कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए कई सर्जरी और 14 महीनो के पुनर्वास से गुजरना पड़ा.
- लेकिन 26 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 से वापसी कर चुका है. हालांकि उनकी शुरुआत मुश्किल रही.
- वह धीरे-धीरे टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल कर रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयन के लिए अपना दावा मजबूत कर रहे हैं.
- हाल ही में उन्होंने गुजरात के खिलाफ बेहतरीन स्टंपिंग की थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
- लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे या नहीं?