MI vs KKR: हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया किस मोड़ पर उनकी टीम के हाथ से निकल गया मैच

author-image
पाकस
New Update
Toss

IPL 2021 का 34वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन का फैसला सही साबित हुआ जब मुंबई के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे

मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 15.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। इस मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार की जिम्मेदारी खुद ली है

बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी : Rohit Sharma

rohit sharma

दूसरे सीजन में पहले चेन्नई और अब कोलकाता के खिलाफ मुंबई की टीम ने मैच गंवाया है। आज का मैच 155 रन बनाने के बाद भी मुंबई को 7 विकेट से गंवाना पड़ा। मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 

" खेल के कुछ क्षेत्र में हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की लेकिन बैक एंड में पर्याप्त प्रदर्शन का आभाव रहा। बल्लेबाजी करने के लिए यह एक अच्छी पिच थी। हम अच्छी शुरुआत को भी भुनाने में नाकाम रहे। हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की। हमने विकेट पर टिकने की बात की थी और बल्लेबाजों को चांस लेने चाहिए थे - हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

 खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं। क्रिकेट की मूल बातें यह है कि आप छोटी-छोटी साझेदारियां करते हैं। इसने हमें गेंदबाजों को हिट करने से रोक दिया। हमने पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है वास्तव में अच्छा, उम्मीद है कि हम सब एक साथ और बेहतर हो सकते हैं। अंक तालिका हमेशा दिमाग के पीछे होती है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप कहां खड़े हैं। मैं ठीक हूं।"

कोलकाता के खिलाफ Rohit Sharma ने बनाए हजार रन

rohit sharma ipl

मुंबई इंडियंस के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब भी बल्लेबाजी के लिए उतारते हैं रिकॉर्ड ही बनाते हैं। उनकी इस आदत से सभी भली-भांति परिचित भी हैं। ऐसे में अबुधाबी में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 30 गेंदों में 4 चौकों के माध्यम से 33 रन बनाते ही शर्मा जी ने केकेआर के खिलाफ 1 हजार रन पूरे कर लिए।

इस मैच से पहले तक उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 28 पारियों में 982 रन बनाए थे। ऐसे में इन रनों के साथ रोहित ने 29 पारियों में 46.13 की औसत और 132.16 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1015 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 6 अर्धशतक भी निकले हैं। किसी भी टीम के खिलाफ हजार से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा पहले और अभी तक इकलौते खिलाड़ी हैं।

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021