रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेतृत्व में इस साल टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी में जुट गई है. मौजूदा प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम पूरी तरह से लय में नजर आ रही है. श्रीलंका का वनडे सीरीड में सूपड़ा साफ करने के बाद हिटमैन की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज पर होगी. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन की ओर से परखा जा रहा है, इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसको लेकर कप्तान रोहित ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, हिटमैन के मुताबिक यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकता है.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए. वह जस्सी की गैर-मौजूगी में पॉवर प्ले में भी विकेट निकालते हुए नजर आए.
वहीं सिराज के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश है. उनका सिराज की हालियां फॉर्म को देखकर मानना है कि ''विश्व कप वर्ष में सिराज का शानदार प्रदर्शन भारत के लिए एक बड़ा सकारात्मक है". रोहित के इस बयान से साफ जाहिर होता कि इसी साल अक्टूबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में सिराज अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Rohit Sharma said "Rise of Siraj is a big positive for India in World Cup year".
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2023
कुछ ऐसा रहा है सिराज का हालियां प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 30 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसके बाद कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 32 रन देकर 4 विकेट झटके.
जबकि उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे. कुल मिलाकर सिराज हर मैच में अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट लेने में भी सफल हो रहे हैं. जिसकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है उनके यह सकारात्म पहलू टीम इंडिया के लिए विश्व कप में फायदेमंद साबित हो सकते हैं.