Rohit Sharma Said it's doesn't matter how many century i will hit in world cup 2023

Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 को शुरु होने में कुछ दिन शेष हैं. क्रिकेट का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में शुरु हो जाएगा. विश्व कप भारत में हो रहा है इसलिए करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 2011 की तरह ही एक बार फिर विश्व चैंपियन बनेगी. इस बार सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर हैं. फैंस चाहते हैं कि रोहित 2019 की तरह धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बनाएं. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बारे में जानने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है.

वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

खेल पत्रकार विमल कुमार से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘ये महत्वपूर्ण नहीं है कि विश्व कप 2023 में मैं एक शतक बनाता हूँ या फिर 2 शतक बनाता हूँ. हमारा लक्ष्य किसी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम की उपलब्धि पर है. हम विश्व कप जीतना चाहते हैं.’ रोहित के इस बयान में उनकी, टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की और करोंड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की भावनाएं छुपी हुई हैं.

2019 में किया था धमाका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 2019 का वनडे विश्व कप नहीं जीत पाई थी लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को सोमीफाइनल तक पहुँचाया था. रोहित 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक जड़ते हुए 648 रन बनाए थे. विश्व कप 2023 में भी उनसे ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

एक बार फिर पुराने हिटमैन का दिख सकता है रूप

Rohit Sharma
Rohit Sharma

एशिया कप 2023 के पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बयान दिया था. रोहित ने कहा था, मैं 2019 वाले मानसिक स्थिति में जाना चाहता हूँ. मैं ये सोच रहा हूँ कि उस समय मैं कितना फोकस था और किस तरह रन बना रहा था. मैं उस फॉर्म को 2023 में भी प्रदर्शित करना चाहता हूँ. इस बयान के बाद भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी एशिया कप 2023 का खिताब जीता जिसमें उन्होंने नेपाल, पाकिस्तान, और श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकतीय पारी खेली और दिखाया कि वे 2019 वाले जोन में लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी ODI क्रिकेट को कह देंगे अलविदा, इस वजह से संन्यास का करेंगे ऐलान  

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में कोहली से भिड़कर गौतम गंभीर ने दी बहुत बड़ी कुर्बानी, वजह जान आप भी पूर्व क्रिकेटर के जज्बे को करेंगे सलाम!