Rohit Sharma: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलेगी. जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. उनके बल्ले से राजस्थान के खिलाफ 17वें सीजन का पहला शतक देखने को मिला. दिनेश कार्तिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
इस बीच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम सुर्खियों में है. उन्होंने हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए थे. जिसके बाद उन्हें फिनिशर के तौर पर शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. वहीं इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज के सवाल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा जवाब दिया, सुनकर दंग रह जाएंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2024 में होगी धोनी की वापसी- Rohit Sharma
- टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी आईपीएल में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. ऐसी मीडिया में खबरे हैं. क्योंकि उन्होंने 17वें सीजन से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान घोषित कर दिया गया.
- धोनी ने आईपीएल में सीएसके लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. वह अंत में सबसे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं.
- वह कम गेंदों में इम्पैक्टफुल पारी खेल देते हैं. मुंबई के खिलाफ धोनी ने हार्दिक के ओवर में छक्कों की हैट्रिल लगाकर महफिल लूट ली थी. जिसके बाद माही को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल करने की मांग की जा रही है.
- क्या यह संभव है? रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को मजेदार जवाब दिया.
Rohit Sharma ने गिलक्रिस्ट को दिया मजेदार जवाब
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के साथ जुड़े. इस दौरान इंग्लैंड के माइकल वॉन भी नजर आए.
- चर्चा के दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा से सवाल किया कि, ''इंडिया के पास विकेटकीपर के तौर पर काफी युवा खिलाड़ी है जो भारत के लिए भविष्य में बड़ा किरदार निभा सकते हैं'. दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं''.
- रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, "विश्व कप के लिए एमएस धोनी को मनाना मुश्किल होगा. डीके को मनाना आसान होगा.
- ''दिनेश ने काफी प्रभावित किया है. धोनी ने 2-4 गेंदों में बड़ा इम्पैक्ट डाले देते हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 20 रन बनाए. और मुंबई को इतने रन से हार मिली.''
Rohit Sharma (on Club Prairie Fire):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2024
"It'll be hard to convince MS Dhoni for the World Cup, DK will be easier to convince". 😂👌 pic.twitter.com/O5ozBqayYN
पाकिस्तान के ये रिटायर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. उससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑल राउंडर इमाद वसीम ने अपना संन्यास वापस ले लिया है.
- ये दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. क्या धोनी भी ऐसा कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह फैंस के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं होगा.