"ये गुत्थी जल्दी सुलझानी होगी", वर्ल्ड कप से 56 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेके घुटने, बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी
Published - 10 Aug 2023, 12:08 PM

Rohit Sharma: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. जिसमें भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. क्योंकि भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए हराना आसान नहीं होने वाला है.
लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इंजर्ड चल रहे हैं. जिसकी वजह से यह फैसला नहीं लिया जा रहा है कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेंगा? इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाना होगा. वहीं इस मामले पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चिंता जाहिर करते हुए बड़ी प्रक्रिया दी.
Rohit Sharma इस बात पर जताई चिंता
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्मा के नेतृत्व में विश्व कप खेला जाना है. वह हर हाल में चाहेंगे कि उनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया चैंपियन बने. इससे पहले इस प्रारूप में भारत ने धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. ऐसे में रोहित कंधों पर चैंपियन बनने का बड़ा भार होगा.
लेकिन विश्व कप से पहले रोहित शर्मा एक बात को लेकर बड़े परेशान दिख रहे हैं कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेंगा? यह सवाल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के इंडर्ज होने के बाद ज्यों का त्यों बना हुआ. कप्तान इस समस्या का जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं.
नहीं विश्व कप में मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है, वहीं इस मामले पर रोहित शर्मा ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, ''खिलाड़ियों की चोटों के बावजूद वनडे में नंबर-4 का विकल्प ढूंढना हमारे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है.'' रोहित के इस बयान से साफ होता हैं कि इस नबंर पर बैटिंग करने वाले खिलाड़ी का विकल्प ढूंढना मुश्किल हो रहा है.
Rohit Sharma said "It has been a bit challenging for us to find the number 4 in ODI with all injuries".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2023pic.twitter.com/u8i7vLRDjw
ये खिलाड़ी सुलझा सकता हैं नबंर-4 की गुत्थी?
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस बात को लेकर परेशान है. उनकी समस्या और चिंता को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी हद दूर कर सकते हैंं. क्य़ोंकि वह नबंर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी फिट बैठते हैं.
उन्होंने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की है. या फिर केएल राहुल (KL Rahul) को इस नंबर पर उतार जा सकता है. दोनों ही प्लेयर्स मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. फिल दोनों खिलाड़ी NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: 6,6,6,4,4,4… हेनरिक क्लासेन ने निकाली बाबर आजम के लाडले की हेकड़ी, 6 गेंदों में रोया पूरा पाकिस्तान
Tagged:
World Cup 2023 shreyas iyer kl rahul Rohit Sharma