वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में हार के बाद फैंस के ऐसे बर्ताव से हैरान थे रोहित शर्मा और अय्यर, बोले- 'मुझे हैरानी हुई कि...'

Published - 07 Apr 2024, 11:02 AM

rohit sharma said i am very surprised for fan behavior after loss odi world cup 2023

Rohit Sharma: पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 10 मैच जीते थे. लेकिन फाइनल मुकाबले में ही भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और ट्रॉफी अपने हाथ से गंवा दिया. इस हार के बाद करोड़ों फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को झटका लगा.

इसके बाद टीम इंडिया को काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट के कई महीने बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्हें फैंस और क्रिकेट चाहने वालों लोगों के कुछ बर्ताव से बड़ा आश्चर्य हुआ, जिसका जिक्र भी किया है. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेटरों ने क्या कहा...

Rohit Sharma ने दी वर्ल्ड कप हारने पर प्रतिक्रिया

  • द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर दोनों ही पहुंचे थे.
  • इस शो में दोनों क्रिकेटर कपिल शर्मा के साथ खुलकर बातें करते नजर आए.
  • हिटमैन ने पहली बार 2023 वर्ल्ड कप हारने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

"बड़ा स्कोर बनाना महत्वपूर्ण होता है"- रोहित

  • विश्व कप के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "फाइनल से दो दिन पहले हम अहमदाबाद में थे. टीम में माहौल बहुत अच्छा था. फाइनल में हमारी शुरुआत अच्छी रही. सबसे पहले आउट हुए शुभमन गिल.
  • जब आप कोई बड़ा टाइटल मैच खेलते हैं और पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं तो आपके लिए एक बड़ा स्कोर बनाना महत्वपूर्ण होता है.
  • इसलिए विरोधी टीम पर दबाव लगातार बना रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दबाव में कोई भी टीम फिसल सकती है."

हिटमैन को इस बात का हुआ आश्चर्य

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने आगे कहा, "गिल के बाद विराट और मेरी थोड़ी साझेदारी हुई. हमें विश्वास था कि हम अच्छा स्कोर बनाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस दिन अच्छा खेला. बड़ी साझेदारी की जिससे उनकी टीम जीत गई."
  • हिटमेन की बातें सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि भले ही वह मैच हार गए. लेकिन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया.
  • साथ ही रोहित ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप हारने के बाद जिस तरह से लोगों ने भारतीय टीम को प्यार और सम्मान दिया.
  • इस बात से उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्हें लगा कि मैच हारने के बाद लोग टीम से नाराज़ होंगे पर ऐसा नहीं हुआ.

भारत जून में खेलेगा एक और आईसीसी टूर्नामेंट

  • गौरतलब हो कि टीम इंडिया को इस साल एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलना है, जिसके लिए खिलाड़ी आईपीएल 2024 से तैयारी कर रहे हैं.
  • बता दें कि जून में भारत को वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
  • इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा से बचने के लिए खिलाड़ी बनाते हैं गर्लफ्रेंड का बहाना, खुद हिटमैन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

World Cup 2023 Rohit Sharma shreyas iyer
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर