अपने इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा ने चढ़ाई की बलि, नागपुर टेस्ट की प्लेइंग-XI से बाहर करने की बताई वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए सूर्या की बलि चढ़ाने को तैयार हुए रोहित शर्मा, प्लेइंग-XI से बाहर करने की बताई वजह

Rohit Sharma: 9 फरवरी से भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक संकेत दिया है। उन्होंने बताया है कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है और किसको नहीं! तो आइए जानते है इस बारे में......

Rohit Sharma ने सूर्या और गिल को लेकर कही ये बात

Rohit Sharma

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2023 के शुरू होने से पहले ही एक सवाल जो फैंस के दिल में उठ रहा है कि नागपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। क्योंकि इस सीरीज के लिए कई धाकड़ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ऐसे में कप्तान और कोच के लिए अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों को चुन पाना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर फैंस को संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा,

"शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। जबकि सूर्या ने दिखाया है कि वह टीम के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। इसलिए हमने अभी तय नहीं किया है कि हम किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।"

हालांकि रोहित शर्मा ने भले ही इस सवाल से पलड़ा झाड़ लिया है। लेकिन, उन्होंने कहीं ना कहीं गिल के नाम की मुहर लगा दी है जबकि सूर्या को टेस्ट मैच में डेब्यू के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

शानदार लय में नजर आ रहे हैं Shubman Gill

cheteshwar pujara-shubman gill

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों शानदार लय में नजर आ रहे हैं। हर सीरीज में उनकी धमाकेदार पारी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ समय में उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक ठोका है। उनकी इस फॉर्म को नजरअंदाज कर पाना कप्तान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए सैंकड़ा बनाया था। इसलिए गिल के खेलने की संभावना अधिक है।

Suryakumar Yadav हो सकते हैं ड्रॉप

Suryakumar Yadav

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव के खेल पाने की संभावना बहुत ही कम है। क्योंकि इस समय उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई भी जगह नहीं बन पा रही है। केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बाद वह ड्रॉप हो सकते हैं। इसके अलावा एक और वजह यह भी है कि उन्हें टेस्ट मैच खेलने का कोई अनुभव नहीं है। उनका पहली बार टेस्ट टीम में चयन हुआ है। जब उन्हें वनडे क्रिकेट में मौका दिया गया था तो वह कुछ खास नहीं कर सके थे।

IND vs AUS: ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Rohit Sharma indian cricket team रोहित शर्मा ind vs aus सूर्यकुमार यादव shubman gill Suryakumar Yadav IND vs AUS 1ST Test