"हमारा भाग्य ही खराब है...", जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के साथ इन 3 सीरीज से भी हुए बाहर!, तो निराश रोहित शर्मा ने दे दिया ऐसा बयान

Published - 09 Jan 2023, 01:26 PM

"हमारा भाग्य ही खराब है...", जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के साथ इन 3 सीरीज से भी हुए बाहर!, तो निराश रोह...

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस सीरीज की कमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी. वहीं इस सीरीज के मुकाबले से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में बड़ी झटका लगा है. वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जिस पर कप्तान हिटमैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Rohit Sharma ने बुमराह पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सीनियर्स खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है, इस सीरीज में बुमराह को भी जोड़ा गया था. लेकिन बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए मैच से एक दिन पहले इस सीरीज से बाहर कर दिया है. वहीं उनकी बाहर होने पर हिटमैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''बुमराह एनसीए में इतनी मेहनत कर रहे थे, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें उन पर अतिरिक्त सावधान देने की जरूरत है."

बुमराह की वापसी पर लगा ब्रेक

Jasprit Bumrah

बुमराह ने सितंबर में भारत के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेला था. कमाल की बात यह है कि उस वक्त भी उन्होंने बैक इंजरी से वापसी की थी और सिर्फ एक ही मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. वह अपनी इस चोट से उबरने के लिए NCA में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन वह अभी टीम वापसी करने के लिए फीट होने नजर नहीं आ रहे है.

बीसीसीआई ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बुमराह हो चुके है. वहीं Espn Cricinfo की रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में संशय बना हुआ है.

यह भी पढे़ं: “कोहली ने मुझसे कहा था कि मैं 6 महीने में खेलूंगा..”, विराट कोहली की भविष्यवाणी हुई सच, तो हारिस रऊफ ने किया बड़ा खुलासा

Tagged:

Rohit Sharma IND vs SL jasprit bumrah IND vs SL 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर