Rohit Sharma: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के शुरु होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है.
इस मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है. मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक पत्रकार ने प्रेसवार्ता में शुभमन गिल के खेलने के बारे में पूछ लिया. जिस पर हिटमैन ने चौकाने वाला खुलासा किया.
Rohit Sharma ने गिल के खेलने पर दिया बड़ा अपडेट
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वह शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए 99 फीसद उपलब्ध रहेंगे.'' इससे साफ जाहिर होता कि गिल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा. अहमदाबाद की पिच पर गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.
अहमदाबाद कि पिच पर बजता है Shubman Gill का डंका
शुभमन गिल ने अभी तक विश्व कप का एक भी मैच नहीं खेला है. अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो यह उनका इस टूर्नामेंट का पहला मैच होगा. इसके अलावा गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जिस तरह का रिकॉर्ड बनाया है . उन्होंने तीन टेस्ट और एक टी20ई मैच यहां खेला है, इस दौरान उनका औसत 93 रहा है.
जबकि 2 शतक भी अपने नाम किए. हालांकि गिल ने अभी तक इस स्थान पर एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. ऐसे में यह देखने दिलचस्प होगा कि वह वनडे में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. मगर उन्हें आईपीएल में इस पिच ताबड़तोड़ रन बनाते हुए देखा गया है. पाकिस्तान के खिलाफ वह इस मिच पर घातक साबित हो सकते हैं.
Rohit Sharma said "99% Shubman Gill is available for selection tomorrow".
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2023
- Great news for India...!!!! pic.twitter.com/HLkzPMD5dm