VIDEO: रोहित शर्मा ने पेश की दरियादिली की मिसाल, 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के लिए कुर्बान की अपनी फिफ्टी

Published - 19 Feb 2023, 01:21 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:02 AM

Rohit Sharma Sacrificed his wicket for Cheteshawar Pujara Video Goes viral

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया । यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत की जीत के साथ खत्म हुआ। भारत को दूसरा टेस्ट मैंच जीतने के लिए खेल के तीसरे दिन महज 115 रनों की जरूरत थी। भारत का पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल की शुरूआत दिलाई। हालांकि, इसी कड़ी में हिटमैन अपनी खुद की गलती से आउट होकर पवेलियन लौट चुके है।

उनका दूसरा रन लेने का फैसला टीम के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता था। लेकिन, इसी बीच उन्होंने अपने विकेट की कुर्बीनी 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा के लिए दी। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Rohit Sharma ने दी अपने विकेट की कुर्बीनी

IND vs AUS: Watch- Rohit Sharma And Cheteshwar Pujara Involved In A Huge Mixup As Rohit Walks Back To The Pavilion

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी पारी की शुरूआत में कमाल के शॉट खेल रहे थे। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में सभी प्रकार के शॉट खेले। हालांकि, उनका सबसे अच्छा शॉट नेथन लायन की गेंद पर आया जिसपर उन्होंने अंपायर के सिर के ऊपर से सामने का छक्का जड़ा। लेकिन, इसी कड़ी में हिटमैन एक खराब कॉल के चलते रन आउट हुए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियो में रोहित (Rohit Sharma) ने दूसरी पारी के 7 ओवर की पांचवी गेंद पर एक फ्लिक शॉट खेला। शॉट खेलने के साथ ही रोहित नॉन स्ट्रइकर एंड पर खड़े पुजारा से दो रन भागने की मांग करने लगे। पहला रन दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से लिया। लेकिन, जब दूसरा रन पुजारा भाग रन थे तो रोहित ने उन्हें आधी पिच से वापसी जाने को बोला लेकिन, पुजारा इस दौरान काफी तेज स्पीड़ दौड़ रहे थे।

वह नहीं रूके और नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए। इसके बाद फिल्डर ने गेंद सीधे एलेक्स कैरी के दस्ताने में थमाई। जिसे उन्होने विकेट में मार कर रोहित को रन आउट किया। हालांकि, इन सब के बीच भी रोहित अपनी क्रीज पर आसानी से पहुंच सकते थे। लेकिन, हिटमैन की गलती होने की वजह से उन्होंने पुजारा के लिए अपने विकेट की कुर्बानी दे दी।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1627203000510062592?fbclid=IwAR2C4_MdyqhsZTfaGueZWMzV3yiNhqWYNjoirRKJa5DyTTCvwW8x9yZZ_x4

Rohit Sharma ने खेली 155 के स्ट्राइक रेट से पारी

Rohit Sharma Century First Indian Captain To Score Century In All Formats IND Vs AUS Nagpur 1st Test | Rohit Sharma Century: नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। वह 1 रन के नीजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मैदान में मौजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हिटमैन शॉ देखने को मिला। उन्होंने कुछ ही समय में मैदान के चारो तरफ छक्के-चौको की बरसात कर दी।

रोहित शर्मा ने सबसे पहले नेथन लायन की जबरदस्त धुनाई की। इसके बाद वह नहीं रूके और लंच के बाद उन्होंने सामने की तरफ गगनचुंबी छक्का जड़ा। रोहित ने 20 गेंदो का सामना करते हुए 31 रनों की छोटी सी पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट टी20 के जैसे 155.00 का रहा।

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023