रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में युवा भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के 'बैजबॉल' के खिलाफ कमाल के नजर आए। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर इंग्लैंड टीम के धुरंधरों को धूल चटाई। ये खिलाड़ी कप्तान द्वारा मिले मौके का भरपूर फायदा उठाते दिखे। लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने लाडले को मौका देने के चक्कर में इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। महज एक मैच खेलने के बाद ही इस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा
Rohit Sharma ने इस खूंखार खिलाड़ी की चढ़ा दी बलि
धर्मशाला के हिमाचल प्रदर्शन क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया कमाल की नजर आई। वहीं, इसमें युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को डेब्यू करने का मौका भी मिला।
लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग में शामिल करने के लिए इस खतरनाक गेंदबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धर्मशाला टेस्ट मैच में वापसी हुई, जिसकी वजह से आकाश दीप को ड्रॉप किया गया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
एक टेस्ट मैच में ही मिला है मौका
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के जरिए आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस दौरान वह कमाल नजर आए। पहली पारी में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और तीन विकेट चटकाई। हालांकि, दूसरी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें गेंदबाजी करने नहीं दी। उनके प्रदर्शन से दर्शक काफी खुश नजर आए थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा।
विकेट चटकाने में असफल रहा Rohit Sharma का लाडला
धर्मशाला की पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज बेअसर नजर आए, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह पहली पारी में एक भी विकेट नहीं चटका पाए और उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। उनके अलावा मोहम्मद सिराज का खाता भी खाली रहा। हालांकि, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः पांच और चार सफलताएं हासिल की, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट ली। ऐसे प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड पहले दिन ही पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू