एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के ही पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले हिटमैन टी20 प्रारूप के बादशाह है। हाल ही में उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात में भी वे कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से खास मामले में आगे निकल सकते हैं।
Rohit Sharma तोड़ सकते हैं सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, एशिया कप में भारतीय टीम की धाक हमेशा से ही रही है। जिसमें सबसे अहम भूमिका पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की रही है। वे भारत की ओर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, मास्टर ब्लास्टर ने एशिया कप में 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 फिफ्टी भी जड़ी है।
लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनको पछाड़ने की कगार पर खड़े हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने एशिया कप में भाग लेते हुए अबतक 883 रन बनाए हैं। लिहाजा अगर वे इस साल हो रहे टूर्नामेंट में 89 रन बना लेते हैं तो वे भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Rohit Sharma की कप्तानी में दूसरी बार 'एशिया किंग' बन सकता है भारत
इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एशिया कप का विजेता बनने का दूसरा मौका है। इससे पहले साल 2018 में भारतीय टीम उनकी अगुवाई में एशिया किंग बनी थी। हालांकि उस समय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली थे लेकिन उनको निजी कारणों के चलते आराम दिया गया था।
ये पहला मौका है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर नियमित कप्तान किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के रहनुमा बनकर उतरने वाले हैं। 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत्त होने जा रही है, लेकिन भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरकर करने वाली है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने वाली है।