धोनी के एक फैसले ने बदल थी रोहित शर्मा की किस्मत, नहीं तो अब तक खत्म हो चुका होता करियर! कोच ने किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma and Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. धोनी की कप्तानी में रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बल्लेबाज जमकर रन बनाए है. इसलिए धोनी रोहित की मौजूदगी में किसी खिलाड़ी को ओपनिंग करने का जिम्मा नहीं देते थे. वैसे हिटमैन का ओपनिंग करवाने का श्रेय मिस्टर कूल को जाता है, क्योंकि रोहित के ओपनर बनने के पीछे एक मजेदार कहानी है. जिसका खुलासा पूर्व फील्डिंग कोच ने किया है.

Rohit Sharma कैसे बने सलामी बल्लेबाज?

Rohit Sharma and Dhoni Rohit Sharma and Dhoni

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलामी बल्लेबाज बनाने का श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है. इस कहानी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, मगर ये बात सच है, लेकिन इस किस्से में एक मजेदार ट्विस्ट भी है. जिसके बारे में जानने के बाद आप भी एक बार फिर धोनी के फैसले के मुरीद हो जाएंगे.

दिनेश कार्तिक के चलते रोहित का बैटिंग ऑर्डर बदला गया, क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 से पहले प्रैक्टिस मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ 146 रन ठोके थे, ऐसे में धोनी उन्हें एक प्योर बैट्समैन के तौर पर टीम में बनाए रखना चाहते थे. दिनेश कार्तिक को मिडिल ऑर्डर में रखने के लिए ही धोनी ने रोहित से पारी का आगाज कराया था. जिसके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हिटमैन को आज भी टीम इंडिया के लिए पारी आगाज करते हुए देखा जाता है. जो ओपनिंग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाज के होश उड़ा देते हैं.

आर श्रीधर ने खेला ओपनर बनने का राज

Ramakrishnan Sridhar

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक विस्फोटक पारियां खेली हैं. साथी ही रोहित टी20 बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 2973 रन बनाए हैं. जिसका क्रेडिट आप धोनी को दे सकते हैं, क्योंकि उन्होंने रोहित को ओपनिंग करने के लिए तैयार किया. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने क्रिकेट डॉट कॉम पर कहा,

'धोनी ने 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में एक फैसला लिया था कि रोहित पारी का आगाज करेंगे. दिनेश कार्तिक प्रैक्टिस मैच में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन भारत को रोहित को भी टीम में बनाए रखना था. तब टीम मैनेजमेंट खासकर धोनी ने रोहित के लिए ओपनर की जगह बनाई. वह शानदार फैसला था.'

Rohit Sharma Dinesh Karthik R. Sridhar