जिसे विराट ने बनाया सुपरस्टार, उसे मिनटो में रोहित शर्मा ने किया तबाह, टीम इंडिया में टूरिस्ट बनकर रह गया है ये खूंखार खिलाड़ी
Published - 23 Dec 2023, 09:31 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का अंतराष्ट्रीय करियर बनाने का क्रेडिट दिया जाता है. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो अनुभव, क्षमता और प्रतिभा होने के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लगातार नजरअंदाज हुआ है. आलम ये है कि उसके लिए टीम में जगह नहीं बन रही. आईए हम उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं...
Rohit Sharma की कप्तानी में डूबा करियर!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/yuzvendra-chahal-25.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जलवा हुआ करता था. वे वनडे और टी 20 फॉर्मेट में नियमित रुप से खेला करते थे. लेकिन जैसे ही टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मिली चहल के करियर पर ग्रहण लग गया. उन्हें न ही किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में चुना जा रहा है और ना ही टीम में होने के बावजूद प्लेइंग में शामिल किया जा रहा है.
इन बड़े टूर्नामेंट्स में किया गया नजरअंदाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/yuzvendra-chahal-24.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद टी 20 विश्व कप 2022 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा तो थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए. वहीं एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 की टीम में उन्हें चुना नहीं गया. हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए वे टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें 3 में से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
चहल ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 और आखिरी टी 20 अगस्त 2023 में खेला था. उनकी बदकिस्मती है कि वनडे विश्व कप के साल में उन्हें टी 20 और टी 20 विश्व कप के साल में वनडे टीम में चुना जाता है. ये संकेत होता है कि वे विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ऐसा रहा है चहल का अब तक का अंतराष्ट्रीय करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Yuzvendra-Chahal-21.jpg)
2016 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले दाएं हाथ के इस बेहतरीन लेग स्पिनर ने 72 वनडे मैचों में 121 और 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. टी 20 में वे भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. IPL और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहता है. इसके बावजूद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया में मौका न मिलने इस खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों की है ये खतरनाक प्लेइंग XI, जो किसी भी टीम को चैंपियन बनाने का रखते हैं दम
ये भी पढ़ें- IPL 2024: गौतम गंभीर के इशारे पर बनी KKR की फ्लॉप प्लेइंग XI, 24.75 करोड़ी मिचेल स्टार्क ने बिगाड़ा खेल