team india , Shahbaz Ahmed , Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा भारत के स्टार ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार भारत को मैच जिताए हैं। लेकिन भारत को मैच जिताने के बावजूद जडेजा व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं हैं। टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेशक शानदार है, लेकिन टीम इंडिया के पास उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं है।

लेकिन शानदार न होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने जडेजा को टीम से बाहर नहीं किया। उन्हें लगातार मौके दिए गए। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट उनकी जगह इस डिजर्विंग युवा ऑलराउंडर को मौका देते तो भारत को काफी फायदा हो सकता था। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Ravindra Jadeja की जगह टीम मैनेजमेंट को इस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए था

  • आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वो वनडे में खेलते नजर आएंगे।
  • हालांकि इन दोनों ही फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सभी में उनका प्रदर्शन औसत रहा।
  • लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट उनकी जगह हरियाणा के शाहबाज अहमद को आजमाता है तो वो भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

शाहबाज अहमद का प्रदर्शन रहा है शानदार

  • मालूम हो कि शाहबाज अहमद ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
  • खास तौर पर अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा आईपीएल 2024 से लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।
  • अगर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हालिया व्हाइट बॉल प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले कुछ समय काफी खराब रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके मिले।

ऐसा रहा शाहबाज अहमद का प्रदर्शन

  • वहीं, अगर शाहबाज अहमद के अंतरराष्ट्रीय करियर और आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात करें तो 2 साल में हरियाणा के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
  • वहीं बल्ले से उन्होंने आईपीएल 2024 में 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25.9 की औसत और 130.2 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए।
  • इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि अगर उन्हें मौके मिले होते तो वह बहुत अच्छे बल्लेबाज होते।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल