Rohit Sharma: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 12 जुलाई से होने वाला है इसके बाद टीम इंडिया 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. वहीं वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनकी जगह पर अपने दोस्त युजवेंद्र चहल को मौका दिया है.
इस खिलाड़ी को Rohit Sharma ने किया बाहर
दरअसल हम बात कर रहे भारतीय फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्रोई की जिन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसा कयास लगया जा रहा है कि टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए युजवेंद्र चहल को मौका दिया है और उभरते हुए गेंदबाज़ रवि बिश्रोई को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
बता दें कि रवि बोश्रोई ने आईपीएल 2023 में अपनी किफायती गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था. लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए उनका चयन नहीं किया गया है. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युजवेंद्र चहल के बीच गहरी दोस्ती है दोनों अक्सर अपनी बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
दोनों खिलाड़ियों की आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि रवि बिश्रोई ने इस सीज़न आईपीएल में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ के लिए संकट मोचन साबित हुए थे. रवि बिश्रोई ने आईपीएल 2023 में 15 मुकाबले खेलते हुए 7.74 के इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट झटके हैं. जबकि युजवेंद्र चहल थोड़े महंगे साबित हुए हैं.
उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 8.18 के इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं रवि बिश्रोई ने भारत की ओर से 1 वनडे मैच खेलते हुए 1 विकेट को अपने नाम किया है. जबकि युजवेंद्र चहल ने 72 वनडे में 121 विकेट चटकाएं हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: सट्टेबाजों के हाथों बिके जय शाह, अब BCCI पर होगा इन्हीं का राज, रोहित-विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों पर लेंगे फैसला