Rohit Sharma: फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आगामी एशिया कप 2023 के लिए एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं. टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आगामी एशिया कप खेलने की तैयारी कर रही है. इस बीच भारतीय कप्तान पर एक खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप लग रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले लेगा. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं.
Rohit Sharma ने हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करियर खत्म करने का आरोप लग रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल है. बता दें कि हर्षल पटेल पिछले साल तक टीम इंडिया के अहम गेंदबाज थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले हर्षल ने अपनी फॉर्म खो दी. हालांकि इसके बावजूद इस गेंदबाज ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी. लेकिन जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हुआ. भारतीय चयनकर्ताओं ने इस गेंदबाज से मुंह मोड़ लिया.
चयनकर्ता ने भी मुंह मोड़ लिया
आपको बता दें कि खराब फॉर्म के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच में हर्षल पटेल को नहीं खिलाया. इसके बाद हालत ये हो गई कि भारतीय चयनकर्ता ने भी इस गेंदबाज को मौका नहीं दिया. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल की शुरुआत में जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद चयनकर्ताओं ने हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया है.
इसके बाद अब इस खिलाड़ी की दोबारा वापसी नामुमकिन नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीन सिंह जैसे तेज गेंदबाजों का अच्छा पूल है. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं होगी. ऐसे में इस गेंदबाज के लिए संन्यास ही एकमात्र विकल्प बचा है.
हर्षल पटेल का करियर
आपको बता दें कि 32 साल के हर्षल पटेल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में मौका मिला, लेकिन 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ही इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन दुनिया के सामने आ गया. पटेल भारत के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल 29 विकेट ही ले पाए हैं.