Rohit Sharma: बदलाव को दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में इन दिनों काफी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में जगह बनाना कठिन हो गया है, क्योंकि इन दिनों युवा खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में 30 से अधिक की उम्र वाले खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब 32 साल की उम्र में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकता है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं.
Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मौका नहीं दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के अलावा विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है. अपने शुरुआती दौर में मयंक ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में कई बड़ी पारियां खेली हैं. हालांकि बाद में उनका बल्ले से रन निकलना बंद हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अब तक टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो चुका है, जिसमे कर्णाटक की ओर से हिस्सा ले रहे मयंक अग्रवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ 109 रनों की शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया वहीं. 19 जनवरी से खेले गए मैच में उन्होंने गोवा के खिलाफ भी 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. पिछले रणजी सीज़न में उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 9 मैच की 13 पारियों में 82.50 की औसत के साथ 990 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 शतक के अलावा 9 अर्धशतक शामिल हैं.
साल 2022 में खेला आखिरी मैच
साल 2022 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था, जिसके पहले मैच में उन्होंने 33 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और 22 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पिछले 10 पारियों में उन्होंने भारत की ओर से एक भी शतक नहीं जड़ा है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुए शामिल