Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज खेलने वाली टीम की घोषणा भी कर दी है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है. इस टीम में अधिकांश युवा खिलाड़ी हैं जिनका चयन अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यशस्वी जायसवाल , तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को जहां पहली बार टी 20 में मौका दिया गया है वहीं एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर था.
इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें एक ऐसे तेज गेंदबाज को जगह दी है जो लगभग 9 महीने से बाहर था और जिसकी वापसी की चर्चा भी नहीं थी. हम बात कर रहे हैं आवेश खान (Avesh Khan) की जिन्होंने टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की है. IPL 2023 में साधारण प्रदर्शन के बावजूद आवेश खान की टीम इंडिया में वापसी थोड़ी हैरानी भरी है. लेकिन टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शायद आवेश खान पर भरोसा है और यही वजह है कि वे टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं मिला मौका
फऱवरी 2022 में टी 20 और जुलाई 2022 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले आवेश खान (Avesh Khan) अपने प्रदर्शन से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्रभावित करने में कामयाब नहीं रहे थे शायद यही वजह है कि लगभग 9 महीने से टीम इंडिया से बाहर थे और उनकी वापसी की चर्चा भी नहीं थी. बता दें कि IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आवेश खान 16 वें सीजन में बैंगलोर के खिलाफ मैच में विजयी रन लेते हुए अपना हेलमेट फेंकने को लेकर काफी चर्चा में थे.
आवेश खान का करियर
26 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने भारत के लिए अबतक 5 वनडे और 15 टी 20 मैच खेले हैं. 5 वनडे में 3 तथा 15 वनडे में 13 विकेट उन्होंने झटके हैं. वहीं 47 IPL मैचों में वे 55 विकेट ले चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में वे मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हैं और 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 148 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह को मिली BCCI से गद्दारी की सजा, इस फैसले के बाद नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप 2023