रोहित शर्मा ने अपनी बेटी को कंधों पर बिठाकर कराई विदेश की सैर, फिर अचानक करने लगे भांगड़ा, VIDEO हुआ वायरल
Published - 21 Jun 2023, 12:45 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के भारतीय क्रिकेटर हार का गम अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताते हुए मना रहे हैं. कोई अपने परिवार के साथ अपने होम टाउन में ही है तो कोई यूरोप की टूर पर है. हाल ही में अक्षर पटेल ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी जिसमें उन्होंने खुद के स्विटजरलैंड में होने की जानकारी दी थी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी छुट्टियों पर हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.
परिवार के साथ मस्ती के मूड में दिखे कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कहां गए इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है लेकिन वे भारत के बाहर गए हैं. रोहित शर्मा अपने हॉली डे डेस्टिनेशन ने कई तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं जिसमें उनका मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी बेटी को अपने कंधे पर बिठाए किसी मेले का आनंद ले रहे हैं. रोहित के सामने झूले पर कई कार्टून जैसी आकृतियां बनी है जिसे देख उनकी बेटी के चेहरे पर मुस्कान है. उनकी पत्नी भी वीडियो में दिख रही हैं.
Cutest video of the day - Rohit Sharma with his family.
What a beautiful video! pic.twitter.com/rBlAZqaHmQ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 21, 2023
रोहित शर्मा की हुई थी आलोचना
भारतीय टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर आलोचना हुआ था. वे इस खिताबी मैच में बतौर कप्तान और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और परिणाम ये हुआ कि भारतीय टीम को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर रखने के लिए भी उनकी काफी आलोचना हुई थी.
वेस्टइंडीज दौरे से वापसी
ऐसा माना जा रहा था कि 5 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि कप्तान आराम नहीं करेंगे और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अगुआई वही करेंगे. रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये सही भी है कि वे लगातार क्रिकेट खेल अपनी फॉर्म को हासिल करें.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में धोनी की जगह भरने आया उनका ही चेला, गोली की रफ्तार से गेंद को पहुंचाता है बाउंड्री पार
Tagged:
Rohit Sharma