भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 13 दिसंबर यानी आज का दिन बेहद खास है. इस दिन रोहित शर्मा और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने साल 2015 बडे धूम धाम से शादी रचाई थी. मुंबई के ताज लैंड्स होटल में भव्य समारोह में शादी की रस्में अदा की गई. वहीं रोहित के लिए क्रिकेट के नजरिए से भी आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने शादी की दूसरी सालगिरह पर अपनी धर्म पत्नी रितिका सजदेह को खास गिफ्ट दिया था. जिसे वह कभी चाहकर भी भुला नहीं पाएंगी.
Rohit Sharma ने एनिवर्सरी पर रितिका को दिया था खास गिफ्ट
क्रिकेट की दुनिया में शतक लगाना तो हर बल्लेबाज की ख्वाहिश होती है. लेकिन दोहरा शतक लगाने का कारनामा कुछ चुनिंदा ही खिलाड़ी कर पाए हैं. इस लिस लिस्ट में सबसे पहले दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रन बनाए थे.
वहीं रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर यानी आज के दिन ही अपनी शादी के दूसरी सालगिरह पर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचते दिया था. रोहित साल 2017 में तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. भारत को इस मुकाबले में जीत मिली थी. इसी के साथ रोहित ने अपनी पत्नी रितिका को शादी की सालगिराह पर दोहरे शतक और जीत का तोहफा देते हुए अंगुठी भी चूमी थी.
फिल्मी स्टाइल में हुई थी रोहित और रितिका की मुलाकात
भारतीय टीम के कप्तान की लाइफ पाटर्नर Ritika Sajdeh की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. क्योंकि रोहित ने साल 2015 में इसी दिन रितिका सजदेह से शादी की थी दोनों ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी. शादी से पहले शादी से पहले रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर मैनेजर के तौर पर काम करती थीं. जहां उनकी मुलाकात हिटमैन से होगी है. इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती होती है और फिर बाद में यह दोस्ती प्यार का रूप ले लेती है.
अब हिटमैन तीनों फॉर्मेट में है कप्तान
कभी रोहित (Rohit Sharma) ने सोचा भी नहीं होगा कि वह एक दिन टीम इंडिया के प्रारूप में नियमित कप्तान होंगे. बता दें कि 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने 45 टेस्ट, 235 एकदिवसीय और 148 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. रोहित ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया. हालांकि उनका एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप में मिल हार के चलते टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का सपना अधूरा रह गया.