केएल राहुल या सरफराज? रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में किसे देंगे मौका, कप्तान ने किया ऐलान
Published - 18 Sep 2024, 04:46 AM

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज भारत के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपेन इरादे साफ कर दिए हैं। टीम इंडिया हर हाल में जीत की तरफ ही देख रही है और बांग्लादेश को बिल्कुल भी कम आंकने की भूल नहीं करेगी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने के एल राहुल (KL Rahul) के बारे में भी कई बड़ी बातें कहीं और टीम में उनके योगदान को अहम बताया। इसके साथ ही युवा थिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर भी कप्तान ने कई बातें कहीं है। उन्होंने साफ कर दिया है कि इन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश को हराना क्यों है जरूरी, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया
केएल राहुल पर Rohit Sharma का भरोसा कायम
- टीम इंडिया के बल्लेबाज के एल राहुल के लिए बीते कुछ समय क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास नहीं रहे हैं। चोट के बाद से वापसी करने के बाद उनके प्रदर्शन में पहेल जैसी चमक नजर ही नहीं आई है।
- लेकिन ये बात तो हम सभी जानते हैं कि अगर राहुल का फॉर्म वापस आता है तो वो टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने के एल राहुल को लेकर कहा, “हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आता है। सबसे अच्छी बात यह है कि खुद को समझना, खुद से उम्मीदें और टीम के लिए क्या जरूरी है। केएल राहुल के पास जिस तरह की गुणवत्ता है, वह सभी जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह हैदराबाद में जहां से छोड़ा था, वहीं से जारी रखेंगे. मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं खेल सकते।”
राहुल के करियर पर बोले Rohit Sharma
- के एल राहुल ने अपने करियर की शुरूआत बेहद ही शानदार फॉर्म के साथ की थी। लेकिन इंजरी के बाद से वो वापस वही लय पकड़ने में सक्षम नहीं दिखे हैं।
- इसके बाद भी भारतीय टीम के कप्तान उनको मौका देना चाहते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाकर राहुल ने सबको दिखाया था कि वो क्या करने का दम रखते हैं।
- इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी सानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन इसके बाद इंजरी की वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा।
- लेकिन रोहित के बयान से साफ नजर आ रहा है कि राहुल को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिलना लगभग तय है।
सरफराज खान होंगे टीम से बाहर
- भारत के युवा बल्लेबाज सरफारज खान को बड़ी मेहनत के बाद भारतीय टीम में जगह मिली है। अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी अपनी जगह बनाई है।
- लेकिन पहले टेस्ट मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। राहुल की वापसी के चलते उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। रोहित शर्मा के बयान के बाद इस बात पर मोहर लगती दिख रही है।
यह भी पढ़ें - मोहम्मद हारिस के इस बयान से शर्मसार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट
Tagged:
IND vs BAN kl rahul Sarfaraz Khan Rohit Sharma