Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 17 जनवरी को बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी 20 मुकाबले में इस फॉर्मेट का अपना 5 वां शतक जड़ा. टी 20 अंतराष्ट्रीय में 5 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित ने अपनी पारी के दौरान लंबे लंबे गगनचुंबी छक्कों से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले रोहित ने मैच के बाद टी 20 विश्व कप 2024 को लेकर अहम बातें कहीं.
टीम इंडिया स्क्वॉड को लेकर Rohit Sharma ने कर दिया खुलासा
अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया तीसरा टी 20 मैच विश्व कप 2024 के पहले भारत का आखिरी टी 20 मैच था. इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में कौन से खिलाड़ी होंगे इससे संबंधित सवाल किया गया जिसके जवाब में कप्तान ने कहा, 'हमने अभी टी 20 विश्व कप 2024 को लेकर खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है. हां मैं ये कह सकता हूँ कि लगभग 10 खिलाड़ियों के नाम हमारे दिमाग में हैं जिन्हें आप विश्व कप में देख सकते हैं.'
इस आधार पर होगा टीम का चयन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, 'टी 20 विश्व कप 2024 की टीम चुनते समय हमें वेस्टइंडीज की कंडीशन का ख्याल रखना होगा. वहां की पिच स्लो होती है इसलिए हमें उसी के अनुकूल खिलाड़ियों का चयन करना होगा. इस पर हम मंथन करेंगे और फिर निर्णय लेंगे कि किन्हें मौका दिया जा सकता है.' बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले सकती हैं.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये जरुर कहा है कि विश्व कप के लिहाज से उनके दिमाग में लगभग 10 खिलाड़ियों के नाम हैं लेकिन नामों का खुलासा नहीं किया है. प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो इस बार टीम इंडिया स्कवॉड में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों का नाम तय लग रहा है. हालांकि टीम इंडिया स्कवॉड घोषित होने के बाद ही इसमें स्पष्टता दिख सकती है.
ये भी पढ़ें- कप्तान के इस फैसले के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, ये खास पोस्ट कर जीता हिटमैन और फैंस का दिल