रोहित शर्मा की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में बनाई जगह
Published - 21 Aug 2025, 04:42 PM | Updated - 21 Aug 2025, 04:51 PM

Table of Contents
Rohit Sharma : रोहित शर्मा आखिरी बार मार्च में भारतीय जर्सी में नज़र आए थे। तब वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते कर रहे थे। उनकी कप्तानी में भारत ने न सिर्फ टूर्नामेंट के सभी मैच बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम करने में सफल रही थी। इसके बाद से वो टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नज़र नहीं आए।
लेकिन बहुत जल्द हिटमैन एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। पूरी संभावना है कि वे अगले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अब, पूरा मामला क्या है? आइए आपको बताते हैं।
Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की A टीम अगले महीने भारत (Rohit Sharma) दौरे पर आने वाली है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की A टीम भारत के साथ दो अनाधिकारिक टेस्ट और 3 अनाधिकारिक वनडे मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया A का भारत दौरा 16 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पहले दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले जाएँगे।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन अनाधिकारिक वनडे मैच खेले जाएँगे। वनडे मैच 30 सितंबर से शुरू होगा। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी कड़ी में, अब ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज़ को लेकर जानकारी आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इसका हिस्सा होंगे।
आगामी वनडे मैचों में सक्रिय रहेंगे हिटमैन
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के बाद रेव स्पोर्ट्स ने रिपोर्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा किया गया है। आपको बता दें कि अगर पूर्व टी20 कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो पूरी संभावना है कि वह आगामी सभी वनडे सीरीज़ में सक्रिय रहेंगे। साथ ही, वह विश्व कप 2027 में भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने की चर्चा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे करियर अनिश्चित है, क्योंकि वह टेस्ट और टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं, उन्हें वनडे में मौका देने का फैसला बीसीसीआई का ही होगा, क्योंकि 2027 विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी।
ऐसे में उम्र के लिहाज से उनका कप्तान बने रहना संभव नहीं लग रहा है। इन सब चर्चाओं के बीच, हाल ही में दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि अगर रोहित वनडे से संन्यास लेते हैं, तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रोहित वनडे क्रिकेट छोड़ने के मूड में नहीं
हालाँकि, हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने की खबर आई है। इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय स्टार बल्लेबाज़ जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। हालाँकि, यह देखना बाकी है कि बीसीसीआई भविष्य में उनके बारे में क्या फैसला लेता है।
मालूम हो कि अनुभवी रोहित वनडे में भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले विश्व कप में भारत के लिए 500 से ज़्यादा रन बनाए थे। 2019 में भी, वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। तब उन्होंने 5 शतक लगाए थे। वह एक विश्व कप में पाँच शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।
Rohit Sharma keen to play for India A against Australia A. (Revsportz). pic.twitter.com/tOd0FGMpz7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2025
रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 273 वनडे मैचों की 265 पारियों में 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी दूसरा स्थान प्राप्त है।
ये भी पढिए : श्रेयस अय्यर कप्तान, गिल उनके अंडर, ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर