ICC टेस्ट रैंकिंग में Rohit Sharma ने लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 से अब सिर्फ इतने अंक दूर
ICC टेस्ट रैंकिंग में Rohit Sharma ने लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 से अब सिर्फ इतने अंक दूर

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को विश्व चैंपियन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में फायदा हुआ है। वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

भारतीय कप्तान बीते कुछ वक़्त से बेहद ही शानदार फॉर्मे में दिख रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा रन हैं। अब उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स नहीं इस टीम का थामा हाथ, IPL 2025 से पहले आई सबसे बड़ी खबर

ICC Test Ranking में इस नंबर पर पहुंचे Rohit Sharma

  • रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। फिल्हाल वह 751 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
  • रोहित के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 740 अंकों के साथ छठे और विराट कोहली (Virat Kohli) 737 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
  • बता दें कि टेस्ट के आलावा रोहित, वनडे क्रिकेट में बाबर आजम (Babar Azam) के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

नंबर-1 से अब थोड़ी ही दूर

  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) 859 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
  • जो रूट पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं और टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं।
  • रूट के बाद डेरिल मिशेल तीसरे और स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं। टेस्ट का नंबर 1 बल्लेबाज बनने से रोहित शर्मा बस 108 अंक दूर है।

Rohit Sharma के लिए अहम होगी IND vs BAN टेस्ट सीरीज

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
  • इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। अगर रोहित इस सीरीज में अपने बल्ले से रन बनाने में कामयाब हो पाते हैं तो वह रैंकिंग में जो रूट के और करीब पहुंच जाएंगे और नंबर-1 बनने से ज्यादा दूर नहीं रहेंगे।
  • रोहित के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले गए 59 टेस्ट मुकाबलों में 45.46 का औसत से 4137 रन बनाए हैं। वहीं रोहित अभी तक WTC में 2552 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः rभगवान श्री गणेश का सबसे बड़ा भक्त है अमेरिका का ये क्रिकेटर, रोहित-कोहली को कर चुका आउट