रोहित शर्मा का रिटायरमेंट हुआ कंफर्म!, BCCI ने तैयार किया नया वनडे कप्तान, नाम का भी हुआ खुलासा

Published - 21 Aug 2025, 10:37 AM | Updated - 21 Aug 2025, 10:41 AM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा है। शुभमन फिलहाल टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं, तो उन्हें बीसीसीआई द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा चुकी है। मगर अब शुभमन गिल की वनडे कप्तानी को लेकर एक ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।

बीसीसीआई शुभमन गिल को छोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम का कप्तान बना सकती है। यानी अब शुभमन को वनडे का कप्तान बनने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।

Rohit Sharma की हो सकती है छुट्टी!

भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। शुरुआत में लग रहा था कि रोहित ने यह फैसला साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखथे हुए लिया था। मगर अब खबरें आ रही हैं कि रोहित को बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार मौका दे सकती है, ताकि रोहित (Rohit Sharma) अपना फेयरवेल मैच खेलकर इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दें।

हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया पर रोहित की रिटायरमेंट को लेकर खबरें भी सामने आईं थीं, जिसमें दावा किया गया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन खबरों को भी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नहीं नकारा है, लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शुभमन का पत्ता काटेगा ये खिलाड़ी!

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल वनडे टीम में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 खेली थी, जिसमें उनका प्रर्दशन कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर काफी शानदार रहा था।

हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि उससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बना सकती है।

बीसीसीआई अय्यर को कप्तान बनाने पर विचार-विमर्श कर रही है और उन्हें साल 2027 तक टीम इंडिया (Team India) का वनडे कप्तान बना सकती है, जब तक कि गिल पूरी तरह से तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए परिपक्व नहीं हो जाते।

एशिया कप 2025 में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

श्रेयस अय्यर कप्तानी के मजबूत दावेदार

भारतीय टीम (Team India) के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद या उससे पहले टीम की कप्तानी छोड़ते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड श्रेयस अय्यर को नया वनडे कप्तान बनाने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मगर ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, शुभमन गिल पर बीसीसीआई अभी अधिक दबाव डालने के मूड में नहीं है, क्योंकि उनपर पहले से ही कई जिम्मेदारियां हैं। वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो वनडे और टी20 टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हैं। साथ ही उनपर टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में दमदार शुरुआत दिलाने की भी जिम्मेदारी है।

रोहित शर्मा ने अचानक ODI से भी किया संन्यास का फैसला, ऑस्ट्रेलिया भी नहीं जायेंगे

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा भारतीय टीम वनडे टीम के कप्तान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर भारत के अगले वनडे कप्तान बन सकते हैं।

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और वनडे, टी20 टीम के उप कप्तान हैं।