Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भावुक हुआ ICC, हिटमैन के रिटायरमेंट पर शेयर किया खास पोस्ट

Published - 08 May 2025, 11:27 AM | Updated - 08 May 2025, 11:29 AM

Rohit Sharma Retirement ICC Did Special Thank You Post For Hitman 1

Rohit Sharma: भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। 7 मई को हिटमैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये अनाउंसमेंट की। ये खबर सुनकर सभी हैरान रह गए। बीसीसीआई समेत तमाम दिग्गजों ने रोहित को उनके करियर के लिए बधाई दी है। वहीं, आईसीसी ने हिटमैन (Rohit Sharma) के लिए खास पोस्ट कर स्पेशल धन्यवाद कहा है।

ICC ने Rohit Sharma के लिए किया खास पोस्ट

Rohit Sharma Retirement ICC Did Special Thank You Post For Hitman

दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 7 मई की शाम को हिटमैन ने इंस्टा स्टोरी के जरिए ये बात सार्वजनिक की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भावुक हो गए। इस दौरान आईसीसी ने हिटमैन के लिए एक खास पोस्ट किया। जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से धन्यवाद लिखा गया। साथ ही रोहित शर्मा की दो तस्वीरों को मर्ज करके इस्तेमाल किया गया। रोहित द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान करना कई सवाल खड़ा कर रहा है।

Rohit Sharma बोले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट रिटायरमेंट के लिए जो स्टोरी शेयर की। उसमें उन्होंने इतने सालों तक प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'सभी को नमस्कार, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।'

Rohit Sharma ने टेस्ट में लगाए हैं 12 शतक

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 11 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 67 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की। उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए हैं। रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। अब इंग्लैंड सीरीज में उन्हें कप्तान बनाने की बात कही जा रही थी, लेकिन हिटमैन (Rohit Sharma) ने इससे पहले ही रिटायरमेंट ले ली है।

ये भी पढ़ें- ''देखते हैं कि आगे क्या होता है'', चेन्नई से मिली हार के बाद KKR का प्लेऑफ में पहुंचने का टूटा सपना, अजिंक्य रहाणे ने दिया भावुक कर देने वाला बयान

Tagged:

Rohit Sharma icc bcci team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.