Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी की वजह से टेस्ट से लिया संन्यास, खुद ही अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
Published - 08 May 2025, 09:00 PM | Updated - 08 May 2025, 09:01 PM

Table of Contents
Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 7 मई को सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। भारतीय स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड सीरीज से पहले यह फैसला लिया। दरअसल, उनके संन्यास की वजह खराब खेल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाए। इस प्रदर्शन के अलावा एक और खिलाड़ी को भी उनके संन्यास की वजह माना जा सकता है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी की वजह से टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

मालूम हो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ टेस्ट से हुई थी। रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से इस मैच में नहीं खेले थे। इस मैच को रोहित के संन्यास से जोड़कर देखा जा सकता है। आपको बता दें कि रोहित की जगह टीम इंडिया ने केएल राहुल को बतौर ओपनर मौका दिया था। इस दौरान उन्होंने मिले मौके का जमकर फायदा उठाया। दोनों पारियों में उनके बल्ले से रन निकले। पहली पारी में उन्होंने 26 रन बनाए। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 77 रन निकले. इसके बाद मांग उठी कि अगर रोहित वापसी करते हैं तो उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करानी चाहिए।
Rohit Sharma ने केएल राहुल की वजह से अपनी बैटिंग पोजिशन छोड़ी
ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल ने ओपनिंग में काफी अच्छा खेल दिखाया था। साथ ही भारत ने पहला मैच ही जीत लिया था। यही वजह थी कि जब रोहित ने वापसी की तो उन्होंने खुद राहुल की वजह से अपनी बैटिंग पोजिशन छोड़ दी। दरअसल, टीम के हित के लिए यह फैसला सही था। लेकिन रोहित के टेस्ट करियर के लिए यह सही नहीं था। क्योंकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से रन नहीं निकले। इससे उनका आत्मविश्वास जरूर कम हुआ होगा। क्योंकि मेलबर्न टेस्ट जो कि सीरीज का चौथा मैच था। इसमें हिटमैन को फिर से ओपनिंग के लिए प्रमोट किया गया। लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले। नतीजा यह हुआ कि अगले मैच यानी सिडनी टेस्ट में उन्हें खुद को बाहर करना पड़ा।
अगर पोजिशन नहीं छोड़ी होती तो नतीजा कुछ और होता
हालांकि, यह एक अगर-मगर वाली बात है। लेकिन अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पोजिशन नहीं छोड़ते और ओपनिंग करते तो शायद उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं होता। साथ ही उनके बल्ले से रन भी निकलते। वहीं अगर वो पहले मैच से ही उपलब्ध होते तो टीम इंडिया राहुल का विकल्प नहीं तलाशती। उस स्थिति में अगर वो रन बनाते तो शायद अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेते।
लेकिन कहते हैं ना कि खिलाड़ी पहले अपनी टीम के लिए खेलता है, अपने निजी रिकॉर्ड के लिए नहीं। तो उस वक्त रोहित ने अपने करियर के बारे में सोचे बिना राहुल को मौका दिया, जिससे एक बार फिर पता चलता है कि वो अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलते हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में टीम को उनके जैसा खिलाड़ी मिलेगा या नहीं। ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन सेल्फ लेंस की जो मिसाल उन्होंने दी है। वो शायद ही किसी खिलाड़ी में मिलेगी।
ये भी पढिए : VIDEO: PSL मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, हमले में रावलपिंडी स्टेडियम हुआ तबाह, अब इस शहर में होंगे मैच
Tagged:
team india kl rahul Rohit Sharma