"उसका मेंटल ब्लॉक...", रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की आलोचना कर बुरे फंसे वीरेंद्र सहवाग, हिटमैन ने एक जवाब से कर दी बोलती बंद

Published - 26 May 2023, 11:44 AM

Rohit Sharma की बल्लेबाजी की आलोचना कर बुरे फंसे वीरेंद्र सहवाग, हिटमैन ने एक जवाब से कर दी बोलती बं...

अपनी कप्तानी में पांच बार मुंबई इंडियंस को खिताबी चैंपियनशिप का ताज पहनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला इस सीज़न बढ़-चढ़ कर नहीं बोल रहा है. रोहित शर्मा के लिए यह सीज़न कुछ खास नहीं गया है. इस बार रोहित अपनी टीम को बीच मझदार में ही छोड़ कर चले जा रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूटा है. उन्होंने रोहित शर्मा पर खुलकर नराज़गी जताई और हैरान कर देने वाला बयान दिया है. हालांकि सहवाग के बयान पर रोहित शर्मा ने भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

मैं उसकी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं हूं- सहवाग

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को वीरेंद्र सहवाग ने नसीहत देते हुए उन्होंने कहा

"मैं उसकी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं हूं. वह बहुत कुछ करने की कोशिश कर रहा है. यदि आप पहले ही 30 रन बना चुक हो तो आप अगले ही ओवर में ही 20 रन बनाने की कोशिश क्यों करोगे. अगर आप क्रीज पर खड़ें रहेंगे तो आपको ढ़ीली गेंद ज़रूर मिलेगी. रोहित क्या कर रहे है वह अच्छी गेंद पर ज़बरदस्ती चौके और छक्के मारने की कोशिश कर रहां है. वह बाहर निकल कर शॉट खेल रहा है. यदि वह धैर्य रखेंगे तो शानदार बल्लेबाजी करेंगे".

"जिस दिन उसने 57 रन बनाए उस दिन वह गेदंबाज़ों के पीछे नहीं जा रहा था, मुरलीधरन एक बात कहते हैं कि चाहें आप गेंदबाज़ हो या बल्लेबाज़ आपको धैर्य रखने की ज़रूरत है. मैं वास्तव में उसकी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं हूं."

रोहित ने भी सहवाग को दिया करारा जवाब

हालांकि रोहित शर्मा ने भी वीरेंद्र सहवाग को करारा जवाब दिया उन्होंने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि

"लोग टी-20 खेल को अलग तरीके से सोच रहे हैं अगले स्तर पर ले जा रहे हैं, खेल बदल गया है. मैंने टी-20 फॉर्मेट को लंबे समय तक खेला है, लेकिन मैं अब अलग चीज़ें करना चाहता हूं. अगर मैं आउट हो जाता हूं, तो वास्तव में यह चीज़ें मुझे परेशान नहीं करती है".

कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन

इस सीज़न की बात करें तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा ने इस सीज़न 15 मैच खेलते हुए 21.60 की औसत के साथ 324 रन बनाए हैं. इस सीज़न रोहित ने दो अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं साल 2022 मे रोहित शर्मा ने 19.14 की औसत के साथ 14 मैच में 268 रन बनाए थे. रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: BCCI ने की मैच फिक्सिंग, पोस्टर से मची सनसनी, सेमीफइनल से पहले ही दूसरी फाइनलिस्ट टीम के नाम का हुआ ऐलान

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2023 Virender Sehwag